कुपोषण से जंग, सुपोषण के संग अभियान द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चो का,निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दी जा रही दवाइयां।
श्री अणु क्लाथ बैंक संस्था की पहल,दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 86 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया समापन।
करही // रिपोर्टर-रूपेश डाकोलिया
करही // नगर की अग्रणी श्री अणु क्लाथ बैंक संस्था द्वारा महिला बाल विकास विभाग, व दानदाताओ के सहयोग से प्रति माह कुपोषित बच्चो के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व दवाई वितरण का आयोजन किया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए मई माह के दो दिवसीय शिविर का आयोजन 24 व 25 मई को किया गया। शिविर में करही,पाडल्या सेंटर की आंगनवाड़ियों के 43 तथा सोमाखेडी सेंटर के 43 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
पहले दिन शिविर की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्लाक परियोजना अधिकारी तारावती वर्मा ,सुपरवाइजर शकुंतला भंवर ,संस्था के वरिष्ठ डाक्टर श्रेणिक छाजेड़ ,मीना महेश्वरी,ज्योति पाटीदार ,मुकेश कावड़िया ,जितेंद्र जैन,नितिन जैन,साधना छाजेड़ ने बच्चो का वजन लेकर किया ।
अतिथियों ने कहा,आज के समय मे बच्चों के पालकों द्वारा बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य देने के साथ ही अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है और ये माता-पिता की नैतिक जिम्मेदारी भी है। माता-पिता अपने बच्चो को हर परेशानी से दूर रख सकते है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तारावती वर्मा द्वारा कहा गया की, सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ियों में बच्चों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। आंगनवाड़ी केंद्रों में शिक्षा के साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जा रही है। पर कुछ माता-पिता अपने बच्चो को केंद्र में भेजने पर परहेज करते है आप अपने बच्चो को निंस्कोच केंद्र पर भेजे ताकि बच्चो को
प्रारम्भिक शिक्षा मिल सके। श्री अणु क्लाथ बैंक संस्था द्वारा कुपोषण से जंग, सुपोषण के संग अभियान के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी जा रही है। मुझे इस बात की खुशी है कि आज करही, पाडल्या केंद्र की 50 आंगनवाड़ियों के अधिकांश बच्चे कुपोषण से सुपोषण में आ गए है। कुल 50 से अधिक बच्चे दो से तीन माह में ही मुख्य धारा से जुड़ गए है। संस्था के द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
शिविर के दौरान कृष्ण स्व सहायता समूह की मधु छाजेड़ द्वारा बच्चों को मीठी थुली,माताओं के लिए पोहे , छाछ का वितरण भी किया गया। वही संस्था अध्यक्ष रूपेश डाकोलिया ने बताया की, संस्था द्वारा आयोजित जनवरी, फ़रवरी ,मार्च ,अप्रैल माह के शिविर में करही केंद्र की 26 आंगनवाड़ियों के 40 बच्चो मेसे 30 बच्चे सामान्य केटेगिरी में आये है वही पाडल्या सेंटर की 24 आंगनवाड़ियों के 40 मेसे 20 से अधिक बच्चे सामान्य हुए। मई के शिविर में आंगनवाड़ियों के कमजोर बच्चों को भी शामिल किया गया है।