धार नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था की उड़ रही धजिया धार शहर के देवी सागर तालाब में कचरे का अंबार भरा हुआ है
धार नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां धार शहर के देवी सागर तालाब में गंदगी का अंबार भरा हुआ है जिससे वार्ड वासियों को वह निकलने वाले राहगीरों को मुंह पर कपड़ा बांधकर निकालना पड़ता है आपको बता दे की धार शहर की अनेकों कॉलोनी में कचरे का अंबार भरा हुआ रहता है जिससे रेवासीयो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वही धार के देवी सागर तालाब में लोगों द्वारा तालाब में कचरा फेंक कर चले जाते हैं जिससे रेवासियों को व निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है वही पानी में कचरा पड़ा रहने से कचरा में मच्छर पनपते हैं जिससे रेवासियों को बीमार होने का डर भी बना रहता है वही बात करें नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की तो नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पुरी तरीके से नाकाम साबित हो रही है वही रेवासियों द्वारा इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका को की गई लेकिन अभी तक नगर पालिका द्वरा रेवासियों की कोई सुनवाई नहीं की गई