Crime

नकली पुलिस बनकर आए आरोपी को, विकलांग शिक्षक की मदद से धर दबोचा।

नकली पुलिस बनकर आए आरोपी ने वर्दी में छुपाकर रखी थी गांजे की थैली, मास्टर के घर पर रखते हुए रंगे हाथों पकड़ाया।

धरमपुरी//रिपोर्टर त्रिलोक राठौर

धरमपुरी// धार जिले के धरमपुरी थाना क्षैत्र के शाहपुरा काकड़दा में, नकली पुलिस बनकर , फरियादी को धमकाने व फसाने के लिए गांजे की थैली रखने के मामले में, पुलिस ने, नकली एसआई को फरियादी की मदद से दबोच लिया और गिरफ्तार कर धरमपुरी थाने लाकर ,आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फरियादी मास्टर विक्रम सिंह पिता कालू सिंह बारिया जो एक पैर से विकलांग होकर शिक्षक है ने बताया कि, रात करीब 2:00 बजे तीन व्यक्ति मेरे घर कार लेकर आए जिसमे एक पुलिस की वर्दी में था जो अपने आपको क्राईम ब्रांच का एसआई बता रहा था और दो अन्य साथी जो सादे कपड़े में थे आए और बोले की हम क्राईम ब्रांच से आए है हमे खबर मिली है की आपके घर पर अवैध रूप से गांजा छुपाकर रखा है।हमे घर की तलाशी लेना है और घर में घुसकर सर्च करने लगे इतने में ही वर्दी वाला एसआई, वर्दी में छुपाकर रखी एक थैली निकाल कर, किचन में रखने लगा। फरियादी विक्रम समझ गया और उसे पकड़ने लगा तो वर्दी पहना एसआई ने , धक्का मुक्की कर भागने लगा तो परिवार वालो ने देखा और चिल्ला चोट शुरू कर दी। दो अन्य साथी तो मौके से कार लेकर भाग गए और वर्दी वाला नकली एस आई को फरियादी ने पकड लिया। नाम पूछने पर अपना नाम दीपक पिता प्रकाश मालवीय निवासी इंदौर थाना क्षैत्र का बताया।पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि, आपके ही गांव के पप्पू पिता कैलाश व संतोष पिता कुंवर सिंह ने हमे बुलाया और कहा की , विक्रम मास्टर के घर पर गांजे की थैली रख देना और उससे रुपए वसूल लेना उसके बाद सभी आपस में बांट लेंगे।और गांजे की थैली मुझे पप्पू ने दी । पुलिस ने कुल पांच लोगो को आरोपी बनाया है।फिलहाल चार फरार है। आरोपी के पास से जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 2 हजार रुपए है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।आपको बता दे पकड़ा गया नकली एसआई दीपक मालवीय पूर्व में भी धामनोद थाना क्षैत्र में पकड़ा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button