नालछा //ऋषिराज जायसवाल
नालछा/ यहां मंगलवार को प्री मानसून की पहली बारिश झमाझम हुई ,आधे घंटे तक मूसलधार बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया। आधे घंटे में यहां 80.2 यानी कि करीब 3 इंच से अधिक पानी गिर गया मूसलधार बारिश से सड़के जलमग्न हो गई, नदी नालो से पानी बह निकाला, इधर तेज हवा आंधी के साथ ग्राम कंकालपुरा में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं
दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है ।बताया जाता है कि माता पूजन के कार्यक्रम में आए हुए मेहमान की मौत ने आयोजन को मातम में बदल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काकलपुरा में गांव की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से माता पूजन का आयोजन किया गया था, इसी के चलते हर घर मेहमान भी आए हुए थे, किंतु इधर आयोजन की खुशी मातम में बदल गई, बताया जाता है कि शाम 4:30 बजे के आसपास अचानक मौसम में परिवर्तित हुआ और तेज हवा आंधी के साथ बिजली गरजने लगी, और देखते ही देखते हैं काले बादल छा गए।
गांव के रामलाल पिता भैरू सिंह के यहां माता पूजन के कार्यक्रम में आए हुए मेहमान घर के बाहर आंगन में बैठे हुए थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई, बिजली गिरने से तीन मेहमान इसकी चपेट में आ गए, परिवार के लोग तत्काल तीनों को नालछा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सक ने ग्राम पिपलीमाल के राजू पिता वेल सिंह 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल ग्राम नानकीपुरा के राहुल 30 वर्ष को को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।वही जितेंद्र गुलाब 21 ढूखनी खालसा का उपचार नालछा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
माता पूजन की खुशियां माता में बदली, गांव में छाया मातम
इधर गांव में सामूहिक माता पूजन का आयोजन था। इसी के चलते हर घर परिवार में मेहमान आए हुए थे, सुबह चल समारोह के साथ माता पूजन किया गया, उसी के बाद पूरे दिन से धार्मिक आयोजन का सिलसिला गांव में चल रहा था, लेकिन बिजली गिरने की घटना के बाद पूजन की खुशियां मातम में बदल गई ,गांव में शोक का माहौल छा गया था।
सड़के हुई जलमग्न
नालछा नगर में एक बार फिर जल जमाव की स्थिति देखने को, मिली मुसलधार बारिश ने पूरी सड़क पर पानी भर दिया ,करीब घुटने से अधिक पानी भरा हुआ था ।वाहनों के टायर पानी में डूबते हुए निकले, चारों तरफ पानी पानी नजर आ रहा था।
पहली बारिश में नालछा नदी से पानी बह निकाला
मानसून सत्र की पहली बारिश में ही नालछा नदी में बाढ़ जैसे हालात कर दिए नालछा से लगाकर बकानखेड़ा, भील कुंडा, डेडबयड़ी तक बहने वाली नालछा नदी ऊफान पर आ गई।