टोल टैक्स संचालक द्वारा अवैध वसूली करने को लेकर,जिला दंडाधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन।
अवैधानिक दोगुनी राशि वसूलने के विरुद्ध कार्रवाई कर, ठेका निरस्त करने की मांग।
महेश्वर // रिपोर्टर-सुनील गाडगे
महेश्वर // गुरुवार को नगर के टेंपो चालक संघ द्वारा टोल नाका संचालक द्वारा अवैध वसूली करने को लेकर जिला दंडाधिकारी खरगोन के नाम तहसीलदार मुकेश बामनिया को आवेदन सौंपा। टेंपो चालकों द्वारा अपने आवेदन में बताया गया कि,बड़वाह के पास एवं धामनोद के पास महेश्वर से टोल नाका लगाया गया है जिसकी दूरी नगर से 8 किलोमीटर है। यह टोल नाका व्यवसायिक वाहनों की निर्धारित दर से वसूली नहीं करते हुए अवैधानिक रूप से दोगुनी राशि वसूल की जा रही है वहीं वाहन चालक यदि धामनोद तक जिसकी दूरी मात्र 13 किलोमीटर है जाता है तो उसका टोल टैक्स 90 रुपए जाने एवं 90 रुपए आने के अवैध रूप से वसूले जाते हैं। टोल कर्मचारी से वसूली संबंधित शासकीय वसूली दर सूची मांगे जाने पर देने से इनकार किया जाता है,आए दिन वाहन चालकों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार एवं मारपीट की जाती है। टोल संचालक का स्पष्ट कहना है कि,टोल टैक्स के रूप में राशि वसूलेंगे,यह शासन के नियम से नहीं चलता है आप कहीं भी इसकी शिकायत करें,हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता। इस कंपनी एवं ठेके में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान की भागीदारी है। टेंपो चालक संघ ने अनुरोध किया है कि, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर समस्या का सर्वे करने एवं ठेकेदार व कंपनी के विरुद्ध मुख्यमंत्री को बदनाम करने एवं अवैध वसूली करने के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने एवं ठेका निरस्त करने की मांग की गई है।
इस दौरान कमलेश पाटीदार, राजू नायता, सुरेश राठौड़, राकेश धनगर,मदन लाल चौहान, सूरज वर्मा, बंटी परमार, दिनेश वर्मा, संजय नाथ, जावेद मंसूरी, फारूक मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, बब्बू मंसूरी सहित अन्य टेंपो संघ के सदस्य मौजूद रहे।