गोल्डन आवर में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने पर,अमित मंडलोई को किया गया सम्मानित।
धार//रिपोर्टर-अमन चौहान
धार//दिनांक 29-09-2022 को एक व्यक्ति विकास पिता देवीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी चाणक्यपुरी कालोनी धार, अपना निजी कार्य कर पीथमपुर से धार अपने घर बस से लौट रहा था। तभी रात्रि में करीब 9:30 बजे जैसे ही वह धार में सांई मंदिर के सामने बस से नीचे उतरा और अपने घर की तरफ प्रकाश नगर से गुजर रहा था कि एक मोटरसाईकिल चालक द्वारा लापरवाही व तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल चलाकर उसे टक्कर मार दी थी। जिससे उसके शरीर में काफी गंभीर चोटे आई थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे अमित मंडलोई द्वारा तत्काल घायल विकास को घटना स्थल से अपने निजी वाहन से महाजन हास्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया एवं त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। जिससे उक्त घायल व्यक्ति के जीवन की रक्षा हुई।
अमित मंडलोई ने घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई है। अमित मंडलोई द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,नई दिल्ली द्वारा लागू किये गये गुड सेमेरिटन एक्ट के तहत् घायल व्यक्ति के जीवन की रक्षा कर सराहनीय योगदान किया है। इस नेक कार्य के लिए अमित मंडलोई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। ओर सभी से आशा कि हे कि भविष्य में भी इसी प्रकार पीड़ित व्यक्तियो की सहायता करते रहेंगे। एवं अमित मंडलोई की तरह सदैव पीड़ित व्यक्तियों की सहायता कर उनके जीवन की रक्षा करें।