Accident
ग्राम जंहागिरपुरा में, बस व बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति गंभीर घायल।
महाराष्ट्र राज्य परिवहन की यात्री बस ने,बाइक सवार को मारी टक्कर, जिला अस्पताल रैफर।

धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद//धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम जहांगीरपुरा में बाइक सवार युवक को , महाराष्ट्र राज्य परिवहन की यात्री बस ने, जबरदस्त टक्कर मार दी । हादसा शनिवार 2:30 बजे का बताया जा रहा । वही ग्राम रतितलाई का रहने वाला युवक निर्मल पिता लालचंद उम्र 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हुआ है। ग्रामीणों ने तत्परता से 108 एंबुलेंस की मदद से धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर पंकज धाकड़ के द्वारा, प्राथमिक उपचार कर , जिला अस्पताल रेफर किया गया ।