Crime
मुखबिर की सूचना पर,पुलिस ने घर में दबिश देकर,एक लाख से अधिक कीमत की 40 पेटी अवैध बियर जप्त की।
प्रकरण दर्ज कर ,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

धरमपुरी// धार जिले के धरमपुरी पुलिस ने, देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम दाबड़ में, एक मकान से मुखबिर की सूचना पर, घर में रखी 40 अवैध बियर की पेटी जप्त कर, आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर , फरार आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दाबड़ निवासी मानव कटारे जिसने अपने घर में अवैध बियर भर रखी थी पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस टीम ने दबिश दे कर 40 पेटी अवैध बोल्ड बियर जप्त की हैं, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही हैं। जप्त बियर की अनुमानित कीमत 1 लाख 25 हजार बताई जा रही हैं।