संसाधन के अभाव में,किसान चार दिनो से अपनी उपज तुलाने के लिये हो रहे परेशान…
विधायक डॉक्टर अलावा पहुंचे चना खरीदी केन्द्र पर, संसाधन की कमी को लेकर धार कलेक्टर से की चर्चा।
मनावर // रिपोर्टर-नीलेश जैन
मनावर // धार जिले के मनावर में प्रदेश सरकार की काला चना खरीदी में किसानों को पंजीयन का मेसेज एक साथ आने से अधिकारी और किसान दोनों परेशानी को लेकर आज 25 मई शाम 5 बजे विधायक डाँ हिरालाल अलावा खरीदी केन्द्र नगर से 5 किःमीः दूर ग्राम कुराड़खाल के वेयर हाऊस पहुचे। जहाँ मोजुद किसान कैलाश पाटीदार,सुरेश सोंलकी ने कहा कि, किसान चार दिनो से अपनी उपज तुलाने के लिये परेशान हो रहे है। चना खरीदी केन्द्र पर माल तोलने के काटे मात्र दो लगे है ,जबकी करीब 50 वाहन वेटिंग में खडे होकर चार दिनो से माल तुलाई के लिये अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे है। इस दौरान विधायक अलावा ने चना तुलाई केन्द पर मोजुद मनावर मार्केटिंग सोसायटी के कर्मचारी को कहा कि, क्षेत्र के अन्नदाता को अपना माल देने में चार चार दिन लग रहे है कई किसान किराये से टेक्ट्रर लेकर माल डालने आ रहे है लेकिन संसाधन के अभाव में परेशान हो रहे है। वही खरीदी केन्द्र की व्यवस्था को सुधारने के लिये धार कलेक्टर डाँ पंकज जैन एवं वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा कि गई।अभी तक सोसायटी द्वारा क्षेत्र के किसानों का 15 हजार क्विंटल चना खरीदी कर बोरीयो में पेक कर दिया गया है। अभी एक दिन में 10 ट्राली ही माल की खरीदी कर खाली किया जा रहा है।डाँ अलावा ने कहा कि आगामी बारीश मौसम को देखते हुए,माल खरीदी में गति लाना चाहिये । सरकार मई माह के अंत तक चना खरीदी करेगी।