भारूडपूरा घाट में, बारातियों से भरी बस और मिनी टेंपो में, जबरदस्त भिड़ंत।
मिनी टेंपो का ड्राइवर एवं बस चालक हुआ घायल।

मिनी टेंपो चालक को चेहरे पर लगे कांच, बस चालक को पैर में आई चोट।
बस,बारातियों को बुरहानपुर से लेकर नीमच गई थी, रिटर्न लौटने पर,भारूडपुरा घाट में हादसे का शिकार ।
धामनोद// रिपोर्टर दीपक शिंदे
धामनोद// धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत , भारूडपुरा घाट में , बारातियों से भरी बस व मिनी टेंपो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के चालक घायल हुए। बस चालक ने बताया कि, हमारी बस क्र. Ar. 06.B 5370 में, 25 सवारी थी। हम लोग नीमच से बुरहानपुर के लिए सफर कर रहे थे। इस दौरान भारूडपूरा घाट में, सामने से आ रहा
मिनी टेंपो क्रमांक mp.12.zB.2750 घाट चढ़ने के दौरान, बस व मिनी टेम्पो में जबरदस्त भिंडत हो गई। गनिमत
यह रही की, एक बडा हादसा टला। किसी भी यात्री को किसी प्रकार की कोई गंभीर चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि, पाटिल बस, बुरहानपुर से बारातियों को लेकर नीमच गई थी जो नीमच से वापस रिटर्न बुरहानपुर आ रही थी इस बीच भारूडपुरा घाट पर भिड़ंत हुई । बताया जा रहा की, मिनी टेंपो चालक को चेहरे पर कांच लगे जबकि बस चालक को पैर में चोट आई । घटना के बाद दोनो वाहन चालक धामनोद थाने पर पहुंचे।