1लाख रूपये में खरीदी थी पुरानी टेंपो ट्रेवल्स गो तस्करी के लिए इसी वाहन से सुंदरेल पशु बाजार में, गोवंश का करता था परिवहन ग्राम पलासमाल ब्रिज के नीचे एंबुलेंस से मवेशियों की तस्करी मामले में, एंबुलेंस चालक गिरफ्तार।
धामनोद थाना क्षेत्र में, एंबुलेंस वाहन में ठूंसकर भरे थे 9 बैल,2 बैल की हुए थी मौत।

गुजरी //रिपोर्टर रोहित शर्मा
गुजरी// धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम पलासमाल ब्रिज के नीचे रोड़ पर, 2 अप्रैल 2025 को चौकाने वाली घटना सामने आई थी। जिसमे, एंबुलेंस गाड़ी में 9 बैल को अत्यंत क्रूरता से ठूसकर भरकर ले जाया जा रहा था। उक्त मामले में धामनोद पुलिस द्वारा, एंबुलेंस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर, जांच की जा रही थी। विवेचना के दौरान,धामनोद पुलिस ने,तस्करी के इस मामले में, चालक विजय पिता प्रहलाद चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी 184 मालवीय नगर महू को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी विजय ने , पुलिस पूछताछ में बताया कि , पप्पू लोहार निवासी बीनागंज ब्यावरा ने, बीनागंज ब्यावरा राजगढ़ के पास से परसों रात को करीब 10:00 बजे एक खाली खेत से मवेशी भरवाने को कहा था। इसके बाद वह इन मवेशियों को सुंदरेल बाजार ले जाने के लिए रवाना हुआ था। एक मवेशी का ₹4000 भाड़ा तय हुआ था। रात्रि करीब 11:00 बीनागंज ब्यावर से एंबुलेंस में मवेशी लेकर रवाना हुआ था तथा गाड़ी के साथ पप्पू लोहार और उसके दो अन्य साथी सफेद कार में पायलटिंग कर रहे थे। धामनोद थाना क्षेत्र में,जैसे ही एम्बुलेंस का टायर पंचर हुआ, पप्पू लोहार ने, विजय को फोन करके बताया कि, वह जल्दी ही पहुंचकर टायर की जुगाड कर देंगे । लेकिन जब आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे तो एम्बुलेंस चालक डर के कारण गाड़ी छोड़कर भाग गया।
आरोपी विजय के बयान के आधार पर, यह जानकारी मिली कि, विजय ने एक साल पहले उक्त टेंपो ट्रैवलर गाड़ी नौलखा इंदौर से ₹100,000 में खरीदी थी और उसे मोडिफाइड करवाया था। और पप्पू लोहार के लिए ही गाड़ी चलाता था। फिलहाल धामनोद पुलिस ने आरोपी विजय को न्यायालय में पेश कर, पुलिस रिमांड लिया जाएगा। धामनोद पुलिस अब पप्पू लोहार की तलाश कर रही है, जो इस तस्करी के मुख्य आरोपी के रूप में सामने आ रहा है। और मामले की जांच जारी है।
दरअसल 2 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे, मुकेश नामक व्यक्ति और उसके साथी राजेश और दुलीचंद पलासमाल ब्रिज के पास पैदल जा रहे थे। तभी मानपुर की दिशा से तेज गति से एक बंद बॉडी वाली एंबुलेंस गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी का बायां पिछला टायर फट गया और गाड़ी के अंदर जोर-जोर से आवाजें आने लगीं। मुकेश और उसके साथी गाड़ी के पास पहुंचे और जो दृश्य उन्होंने देखा वह बहुत ही चौंकाने वाला था। एम्बुलेंस के अंदर 9 बैल ठूसकर भरे हुए थे। उनमें से 3 बैल गाड़ी के अंदर गिर चुके थे, जबकि बाकी 6 बैल एक-दूसरे पर चढ़े हुए थे। कुछ समय बाद, तीन बैल गाड़ी से कूदकर जंगल की ओर भाग गए। मुकेश और उसके साथी किसी तरह से 3 बैलों को पकड़ने में सफल रहे, लेकिन गाड़ी के अंदर गिरने के कारण दो सफेद बैल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा, एक लाल और काले रंग का बैल अंदरूनी चोटों के कारण बेहोश पड़ा था। मुकेश ने घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी और फिर धामनोद पुलिस को सूचित किया। घटना के बाद, धामनोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस गाड़ी का नंबर MP09BA0981 देखा। धामनोद पुलिस के द्वारा, जांच की जा रही थी और एम्बुलेंस के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी और विवेचना के दौरान, धामनोद पुलिस द्वारा , एंबुलेंस के चालक विजय चौहान को गिरफ्तार कर, न्यायालय में पेश कर, पुलिस रिमांड लिया जाएगा और आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर, पप्पू लोहार का पता लगाया जा रहा है।