Health

हल्की बारिश में बिजली के तार टूटने से दो बेलों की मौत

युवक भी आया करंट की चपेट में तांगे से कूद कर बचाई जान।

धरमपुरी//जफर अली

धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरी में कल शाम हल्की बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें करंट लगने से दो बेलों की मौत हो गई वही तांगा चला रहे युवक को करंट का झटका लगा जिससे युवक ने तांगे से कूद कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई जिसके कुछ देर तक युवक सदमे में रहा। सूचना मिलते ही मोके पर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है युवक अपने खेत मे खेती का काम कर बैल तांगा लेकर घर लौट रहा था तभी गांव के समीप रहवासी बस्ती में हल्की बारिश के चलते एक पेड़ की डाली जो बिजली के तारो से लगी हुई थी अचानक गिर गई जिससे बिजली के तार तांगे पर आ गिरे जिससे तांगा चालक प्रकाश को करंट का झटका लगा वही दोनों बेलों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद प्रतिनिधि महेंद्र ठाकुर मोके पर पहुँचे ओर अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक से मदद हेतु चर्चा की। वही खुद महेंद्र ठाकुर ने पीड़ित को 10,000₹ की आर्थिक मदद की! बताया ये भी जा रहा है की इस हादसे में विद्युत विभाग की भी लापरवाही है बारिश से पहले जो मेंटिनेंस का कार्य होता है वो नही हुआ और क्षेत्र में कई स्थानों पर तार झूल रहे है और पेड़ से लगे हुए है। जिससे हमेसा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। कल हुए इस दर्दनाक हादसे का कारण भी कही न कही विद्युत विभाग ही है अगर समय पर पेड़ की कमजोर डालियों को काट दिया जाता तो ये हादसा नही होता!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button