एक ही रात में अलग-अलग चार जगह चोरी की हुई बड़ी वारदात,शातिराना अंदाज में लाखों की लूटकर,हुए फरार।
पुलिस सहायता केंद्र होने के बावजूद भी क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदात, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।
खलघाट// रिपोर्टर सतीश डोंगले
खलघाट//धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम खलघाट में एक ही रात में अलग-अलग चार जगह चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसमें सोना-चांदी और नगदी चोर ले उड़े । वही चोरी का अनुमान लाखों रुपए का बताया जा रहा है । चोरी की यह घटना बुधवार गुरुवार रात्रि करीबन 2:00 बजे के दरमियान, बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिसमें सदा शिव कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने दो मकानों से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी में आपको बता दे की, चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों की लूट कर, बदमाश फरार हो गए।
पहली घटना चोरों ने हरि अग्रवाल के यहां की, जहां पर सोना-चांदी व नकदी 50,000 रुपए ले उड़े हैं । वहीं दूसरी घटना घर के सामने से दो बाईक चोरी हुई है जबकि तीसरी घटना संजय मधुकर किराना दुकान की है, जहाँ दुकान के पीछे वाले भाग पर चोरों ने किराना सामान को छिन्न-भिन्न कर नुकसान पहुंचाया है, जहा से खाने पीने की चीज चोरी हुई है। जिसके बाद पास में रेवा जनरल स्टोर पर पीछे से दीवार में छेद कर,दुकान में घुसे हैं यहां पर भी कुछ अंडरवियर,बनियान तथा नगदी स्प्रे, बस टेंपो पाउडर , कटलरी आइटम, चोरी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही,घटनास्थल पर हंड्रेड डायल पुलिस थाना धामनोद मौके पर पहुंचे , जहां जगह का मौका मुआयना कर जांच मैं जुटी हुई है। वही लाखों की चोरी की यह वारदात, कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। देखा जाए तो क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है , जिसमें ग्रामीणजनों ने रोष जताया गया है।
क्या कहते हैं, ग्रामीणजन
पुलिस सहायता केंद्र है,लेकिन वहां पर उद्वघाटन के बाद से ही बंद है,अगर वहाँ पर पुलिस 3-4जवान भी रहे तो चोरो में भय रहेगा। वही व्यापारी एसोसिएशन की ओर से हम सभी व्यापारी धामनोद थाना प्रभारी से इस सम्बंध में जल्द ही बात करेंगे।
लक्ष्मीनारायण पाटीदार,व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष
क्या कहते हैं जिम्मेदार-
लगातार पेट्रोलिंग हो रही है चौकी पर भी जवान रहते हैं एक सब इंस्पेक्टर और 2 सैनिक हैं, चोरियां हो रही है उसके लिए पेट्रोलिंग हो रही है चोरों का पता लगाएंगे।
राहुल खरे,एस डी ओपी धामनोद