धामनोद शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी कराने आए पति एवं पत्नी की,नर्स एवं स्टाफ से हुई छीना झपटी।
सीबीएमओ,डॉक्टर, नर्स,स्टाफ पहुंचे थाने पर,वरिष्ठको की सलाह पर मानवता दिखाते हुए नर्स ने वापस लिया आवेदन ।
धामनोद//धार जिले के धामनोद शासकीय अस्पताल में रोजाना नगर सहित आस-पास के क्षेत्र की एवं समीपस्थ जिले की 35 से 40 गर्भवती महिलाएं अपनी सोनोग्राफी के लिए धामनोद के सरकारी अस्पताल में आती है।वही आज बुधवार को सुबह करीब 10:00 बजे मंडलेश्वर जिला खरगोन से आई मोनिका पिता रोशन करौले को,अधिक उपस्थिति होने से,आज सोनोग्राफी करने से मना करने पर महिला का पति रोशन आक्रोशित हो गया एवं वहां का वीडियो बनाने लगा। जिससे उपस्थित स्टाफ नर्स ने सोनोग्राफी रूम की वीडियो बनाने से मना किया ओर मोबाइल छीनने पर महिला का पति रोशन,स्टाफ नर्स प्रेमलता व स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई करने लगा। जिसके बाद अस्पताल स्टाफ पुलिस थाने पर उपस्थित होकर,एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचा। लेकिन सीबीएमओ कीर्ति बोरासी,डॉक्टर सचिन पाटीदार, डॉक्टर संजय पाटीदार द्वारा महिला के गर्भवती होने से एवं महिला और उसके पति द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने एवं माफी मांगने के कारण, स्टाफ नर्स प्रेमलता ने अपना आवेदन वापस ले लिया। स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों के इस मानवता भरे कदम की सभी और भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है