64 योगिनी मानसरोवर वाली माता के मंदिर जीरापुरा में, आस्था का उमड़ा सैलाब…….
हजारों श्रद्धालुओं ने मानसरोवर तालाब में डुबकी लगाकर,की मां की आराधना।मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या में,कलाकारो ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां।
नालछा//रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवालनालछा//64 योगिनी मानसरोवर वाली माता के मंदिर जीरापुरा में, आस्था का सैलाब उमड़ा। निमाड़ की कुलदेवी के नाम से प्रसिद्ध माता मंदिर में अष्टमी सुबह से ही श्रद्धालुओं का आने का, सिलसिला शुरू हो गया था। देखते ही देखते देर शाम तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और मानसरोवर तालाब में डुबकी लगाकर माता की आराधना की। इधर मालवा सेवा समिति नालछा द्वारा परंपरा अनुसार इस वर्ष भी एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।चौसठ योगिनी माता मंदिर धार जिले सहित अन्य जिलों में भी काफी प्रसिद्ध तीर्थ स्थान के रूप में जाना जाता है। क्षेत्रीय नवरात्रि के दिनों में यह काफी महत्वपूर्ण स्थान के रूप में जाना जाता है। समूचे निमाड़ अंचल से लोग श्रद्धालु यहां आकर अपनी कुलदेवी माता की पूजा अर्चना करते हैं। सभी श्रद्धालु अपने घरों से अपनी कुलदेवी और पूजा सामग्री लेकर मानसरोवर तालाब में पहुंचते हैं और तालाब में डुबकी लगाकर माता की आराधना करते हैं।भजनों के साथ रंगारंग प्रस्तुति दी गई :-
मालवा सेवा समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या में भजन गायकों द्वारा माताजी के भजनों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही साथ गरबा की प्रस्तुति पर श्रद्धालु नाच उठे। वही भजनों के साथ-साथ कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की,मेले में :-
इधर मंदिर परिसर में आयोजित मेले में अलग-अलग दुकानें भी लगी थी। श्रद्धालुओं ने एवं मेले में आए हुए ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी भी की।