धामनोद टीआई समीर पाटीदार को नक्सलियों को पकड़ने पर,केएफ रुस्तमजी पुरस्कार से किया सम्मानित।
पाटीदार ने बालाघाट में नक्सली इलाके में दी थी सेवाएं,तीन नक्सलियों को किया था अरेस्ट।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद//मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा पुलिसिंग में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों की एक सूची जारी की हैं। जिनमें धार जिले के धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार का नाम भी शामिल है। थाना प्रभारी पाटीदार को नक्सली इलाके में विभाग के लिए बेहतर काम कर उचित परिणाम देने पर प्रदेश स्तर के 55 पुलिस अधिकारियों में शामिल करते हुए केएफ रुस्तमजी पुरस्कार वर्ष 2021 के तहत पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा जारी आदेश में कुल तीन श्रेणियों में अधिकारियों को शामिल किया हैं। जिसमें परम विशिष्ट श्रेणी में एक रिवाल्वर तथा प्रमाण पत्र,अति विशिष्ट श्रेणी में एक बारह बोर गन तथा प्रमाण पत्र व विशिष्ट श्रेणी में 50 हजार नगद सहित प्रमाण पत्र दिया जाएगा। धार जिले के धामनोद थाना प्रभारी पाटीदार को रुस्तमजी पुरस्कार की विशिष्ट श्रेणी में 21वे नंबर पर शामिल किया है।
अब पुरस्कार राशि सीधे बैंक खाते व प्रमाण पत्र विभाग की और से भेजा जाएगा। समीर पाटीदार पूर्व में जिला बालाघाट में पदस्थ रहे हैं। जहां पर प्रभारी ने नक्सल कमांड एंड कंट्रोल रुम के रुप में अपनी सेवाएं दी थी। बता दे की दी समीर पाटीदार धार कोतवाली में भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान जिले का सबसे बड़ा जमीन घोटाला सुर्खियों में आया था। जिसमें उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी ओर जांच कर कैस को सही दिशा में पहुंचाया।