Home

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुदामा सेन द्वारा कूट रचना रच कर, फार्म पर बच्चों से लगवाए अंगूठे की छाप।

प्रशिक्षण योजना के तहत धोखाधड़ी करने वाले, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।

धरमपुरी// रिपोर्टर अंजली वर्मा

धरमपुरी// धार जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में, महाराणा इंस्टिट्यूट धरमपुरी के शिक्षक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुदामा सेन द्वारा, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर, कूटरचना रच कर, बच्चों से अंगूठे की छाप छलपूर्वक तैयार कर, धोखाधड़ी का मामला सामने आया।दरअसल पुनर्वास धरमपुरी निवासी छात्र सोहन पिता मोतीलाल बुंदेला जाती भिलाला उम्र 24 साल तथा अन्य बच्चों ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत, प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु लगभग 1 माह पूर्व ऑनलाइन फॉर्म भरे थे। इस संबंध में महाराणा इंस्टिट्यूट धरमपुरी के शिक्षक सुदामा सेन जोकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि है । जिन्होंने बच्चों को दस्तावेज लेकर इंस्टिट्यूट बुलाया था और कहा था कि , इंदौर से बड़े सर फॉर्म भरने आ रहे हैं । जिसके चलते सभी बच्चे 25 नवंबर को महाराणा इंस्टीट्यूट पहुंचे । जहां शिक्षक सुदामा पिता कैलाशचंद्र सेन, दुर्गालाल पिता मोहन मारू, सीताराम खोड़े ने अपना परिचय इंदौर की मोबाइल अल्टो कंपनी की तरफ से बता कर तथा मध्य प्रदेश कौशल योजना प्रशिक्षण के लिए फॉर्म भर कर ले जाएंगे बताया । जिस पर तीनों ने, बच्चों के फॉर्म भरवाए और उस पर फोटो चिपका कर , फार्म के दाहिने तरफ , हस्ताक्षर की जगह पर बच्चों के अंगूठे की नीली स्याही से निशान लगवाए गए। तथा फार्म के बाएं तरफ प्रार्थी के हस्ताक्षर लिखी जगह पर हस्ताक्षर करवाए गए। जब उनके द्वारा इलेक्ट्रिक ग्लू मशीन से फार्म पर, पारदर्शी गर्म लिक्विड ग्लू पदार्थ लगाकर, उस पर बच्चों की अंगूठे की छाप की हूबहू छाप ली गई। जिससे बच्चों को शंका होने पर पूछा तो उनके द्वारा बताया कि, हाजिरी इस अंगूठे की छाप से थंब मशीन के द्वारा दर्ज की जाएगी । देखा जाए तो इन बच्चों के अंगूठे की छाप ,आधार कार्ड व बैंक खाते से भी लिंक है।वही महाराणा इंस्टीट्यूट धरमपुरी के शिक्षक ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुदामा सेन, देवेंद्र खोड़े व दुर्गालाल ने, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर कूट रचना रच कर, बच्चों से छलपूर्वक अंगूठे की छाप को तैयार कर , फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के प्रयोजन से कूट रचित कर, प्रशिक्षण योजना के तहत धोखाधड़ी की गई। वही योजना के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में, सुदामा पिता कैलाश चंद्र सेन निवासी गायत्री कॉलोनी तहसील के सामने धरमपुरी, दुर्गा लाल पिता मोहन मारु निवासी सरदारपुर धार, देवेंद्र पिता सीताराम खोटे निवासी ग्रीन गार्डन कॉलोनी मनावर के विरुद्ध धरमपुरी पुलिस द्वारा , धाराएं 420,468,471 मैं मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button