पुलिस ने 5 देसी पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस के साथ,एक युवक को धर दबोचा।
युवक के कब्जे से अवैध हथियार,कीमत करीब 1 लाख रुपए किए जप्त।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल धामनोद//मामला धार जिले के धामनोद नगर के दूधी का है। जहां मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि,एक अज्ञात व्यक्ति नहर की पुलिया पर लालबाग रोड धानी में खड़ा है। तथा कंधे पर एक बैग टंगा हुआ है जिस में अवैध हथियार भरे हुए हैं जिस पर धामनोद पुलिस आशीष, राकेश ,धर्मेंद्र व राहगीर हिमांशु पिता राकेश यादव उम्र 30 साल निवासी गुलझरा व दिलीप पिता अशोक कोली उम्र 30 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धामनोद को साथ लेकर प्राइवेट वाहन से लालबाग रोड ग्राम धानी पहुंचे। जहां वाहन की लाइट से देखने पर मुखबिर के बताए हुए हुलिए के अनुसार लालबाग रोड नहर की पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ा तथा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता मेहरसिंह चौहान जाति सिकलिगर उम्र 24 साल निवासी लालबाग का होना बताया । जिसकी तलाशी लेने पर बैग के अंदर से पांच देसी पिस्टल मिले वहीं दीपक की तलाशी लेते उसकी जेब से दो देशी पिस्टल के जिंदा कारतूस मिले । जिनके बारे में पूछने पर लाइसेंस नही होना पाया गया । उक्त हाथियार अवैध थे जिसके तहत आरोपी दीपक को अपराध धारा 25.27, आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया गया। मौके पर उपस्थित हिमांशु, दिलीप के समक्ष आरोपी दीपक के कब्जे से बैग में रखे हुए 5 देसी पिस्टल कीमती करीब ₹100000 का दीपक के जेब से मिले देसी पिस्टल के दो जिंदा कारतूस कीमती करीब 1 हजार रुपए जप्त कर पचनामा बनाया गया ।