एक बार फिर माफियाओं की नजर में बेंट टापू,सामाजिक कार्यकर्ता ने दी आंदोलन की चेतावनी।
तहसीलदार की ठोस कार्यवाही के बाद लंबे समय बंद रहा था रेत खनन का कारोबार, एक बार फिर शुरू हुआ बेंट से अवैध खनन।
धरमपुरी// रिपोर्टर जफर अलीधरमपुरी// धार जिले का धरमपुरी क्षेत्र यू तो कई वर्षों से रेत खनन के मामले में चर्चित रहा है, लेकिन बीते दो-तीन वर्षों से रेत माफिया बेखोफ होकर बेंट टापू से अवैध खनन कर धार्मिक भावनाओं को आहत कर, टापू को खोंखला करते दिखाई दे रहे है। लंबे समय से बेंट टापू से चल रहे खनन के खिलाफ राजनैतिक पार्टियों सहित स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन और शिकायतें भी किए जाते रहे है। लगातार शिकायत के बाद खनिज विभाग एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा हमेशा छोटी- मोटी कार्यवाही भी की जाती रही है। बीते दिनों ही धरमपुरी तहसीलदार संजय शर्मा द्वारा बेंट टापू से खनन करने वाले माफियाओं को चिन्हित कर जैल भेजने की कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद लंबे समय बेंट टापू से अवैध खनन का कारोबार बंद रहा था। लेकिन एक बार फिर ग्राम गुलाटी से रेत माफियाओं द्वारा, बेंट टापू से खनन कर बेंट टापू को खोंखला करने का काम किया जा रहा है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रेत माफियाओं ने साठ-गांठ के साथ, बेंट टापू से रेत का अवैध कारोबार चालू किया है। इस अवैध खनन के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया है और ठोस कार्यवाही नही होने पर सोशल मीडिया पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अब देखना ये होगा की प्रशासन इन रेत माफियाओं पर क्या कुछ कार्यवाही करता है।इनका कहना है-
बेंट टापू से खनन करने वाले गुंडों पर ठोस कार्यवाही और जिला बदर की कार्यवाही नही की गई तो हम जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।
दीलिप जाट ,सामाजिक कार्यकर्ता