खतरनाक वायरस ने पशुओं को अपनी बीमारी से जकडा,गाय की हुई मौत।
किसान और पशुपालक भी अपने पशु मित्रों की दुर्दशा और उनकी तकलीफ देखकर रो रहे हैं, खून के आंसू।
डेहरी// रिपोर्टर आशुतोष सेन
डेहरी// धार जिले के कुक्षी क्षेत्र के ग्राम डेहरी में लंपी वायरस ने अपनी दस्तक दी। लंपी वायरस बीमारी के कारण किसान की गाय ने अपना दम तोड दिया। जानकारी में आपको बता दें कि, इन दिनों एक ऐसे खतरनाक वायरस ने पशुओं को अपनी बीमारी से जकड़ लिया है , जिसकी वजह से इन पशुओं को काफी तकलीफ और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते किसान और पशुपालक भी अपने पशु मित्रों की दुर्दशा और उनकी तकलीफ देख कर खून के आंसू रो रहे हैं। पशुओं में होने वाले इस वायरस को लंपी वायरस कहा जाता है। इस वायरस के कारण पालतू पशुओं के शरीर में बड़े-बड़े फफूले हो जाते हैं और इन फफूलो के कारण ये बेजुबान पशु कमजोर और निर्बल होते जाते हैं ,जिसके कारण उनकी मौत भी हो रही है।