फिर जर्जर टंकी का छज्जा गिरा, कर्मचारी बाल बाल बचे।
जवाबदारो की अनदेखी के कारण, टंकी पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर, शीघ्र टँकी को नहीं हटाए तो हो सकता है बड़ा हादसा।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद/- पुराने बस स्टैंड के समीप कन्या शाला की ठीक-पास टंकी का एक जर्जर हिस्सा रविवार सुबह फिर गिर गया । हालांकि घटना में किसी प्रकार के हताहत होने की जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि, करीब 7 माह पूर्व , 8 नवंबर 2021 को भी इस जर्जर टंकी का एक हिस्सा सीधे जमीन पर आकर गिरा था। उस समय भी टंकी के ठीक नीचे बैठे कर्मचारी घर पर गए हुए थे । अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता उसके बाद भी नगरीय प्रशासन ने इसकी सुध तक नहीं ली।
टंकी के पास, कन्या शाला स्कूल-
बताया गया कि टंकी के ठीक पास, कन्या शाला स्कूल भी है। वहां पर छात्राएं पढ़ाई करने हेतु आती है । पूर्व में भी यहां हादसे होने का भय बना रहता था। लेकिन जर्जर टंकी के यथावत होने से, आए दिन घटना होने की संभावना बन रही है। लेकिन नगर परिषद के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां तक कि जिलाधीश का आदेश भी है कि, पुराने जर्जर भवनों को हटाए जाए लेकिन उनके आदेश की भी अवहेलना की जा रही।
रविवार का दिन था, गनीमत है बच गए-
टंकी के ठीक नीचे विद्युत मोटर सप्लाई ग्रह है, जहां से नगर में पानी की सप्लाई की जाती है रविवार के दिन होने से कर्मचारी वहां मौजूद नहीं थे। अन्यथा निश्चित रूप से बड़ा हादसा होता। वही जवाबदारो की अनदेखी के कारण या टंकी पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है, लेकिन लापरवाह नगर परिषद और जिम्मेदार इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं । यदि शीघ्र टंकी को नहीं हटाया गया तो निश्चित रूप से यहां बड़ा हादसा होगा।