election

प्रत्याशी के समर्थन में शराब बांटने का मामला….ग्रामीणों ने महिला प्रत्याशी के पति से छुडाई,शराब की थैली। पत्नी के समर्थन में वोटरों को लुभाने हेतु,मेरी पत्नी को वोट दो, मैं तुम्हे और दारु दूंगा, जागरूक युवाओं ने बनाया वीडियो।

पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, शराब जप्त, आरोपी फरार।

डही// रिपोर्टर आशुतोष सेन 

डही// डही ब्लॉक के स्कूलपूरा कातरखेडा में प्रत्याशी के समर्थन में शराब बांटने का मामला सामने आया है। महिला प्रत्याशी के पति गांव में शराब की थैली बाइक से लेकर पहुंचे थे। जहां पर प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे थे, ऐसे में शराब लेकर आए आरोपी का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची। हालांकि तब तक आरोपी अपनी बाइक लेकर फरार हो गया था। इधर मामला चुनाव से जुडा होने व शराब बांटने का होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आई व प्रकरण दर्ज करते हुए शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है।

दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। प्रथम चरण को लेकर प्रचार दो दिन पूर्व समाप्त हो चुका था, जिसके बाद कोई भी प्रत्याशी या उससे संबंधित व्यक्ति प्रचार गांव में नहीं कर सकता। साथ ही शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान भी , जिले की पांच जनपद क्षेत्रों में शुरु हो चुका है। इसके बावजूद डही में एक दिन पूर्व शाम के समय शराब बांटने का मामला सामने आया है। यहां पर जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक -17 में शाहिदा बी नाम की महिला चुनाव लड रही हैं, जिनका क्षेत्र ग्राम छाछकुआं, कातरखेडा सहित पीपलूद तक का आता है। महिला प्रत्याशी के पति अपनी पत्नी के समर्थन में वोटरों को लुभाने हेतु , शराब लेकर आरोपी नासिर पिता बाशीर पहुंचे थे। इसी दौरान क्षेत्र के जागरूक युवाओं ने शराब सहित आरोपी को बाइक क्रमांक एमपी-46 एमके-2684 को रोक लिया तथा शराब बांटने को लेकर वीडिया बनाते हुए शराब छुडवा ली। आरोपी अपनी पत्नी के पक्ष में वोट करने को लेकर, ग्रामीणों से कह रहा था कि तुम मेरी पत्नी को वोट दो मैं तुम्हे बाद में और दारु भी दूंगा।

डही थाना प्रभारी प्रकाश सिरोदे के अनुसार , फरियादी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोपी गांव में शराब बांटने आया था। पुलिस ने 23 क्वाटर जब्त करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा सहित आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button