डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा धामनोद के क्लब एवं लायन मेंबरों का किया सम्मान
धामनोद ;- दिव्येश सिंघल
नगर की सेवाभावी संस्था लायंस क्लब धामनोद एक्टिव एवं लायंस क्लब धामनोद प्लैटिनम के सदस्यों का व क्लब का इंदौर के जाल सभा ग्रह में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता द्वारा सम्मान किया गया । जिसके अंतर्गत श्रेष्ठ सेवा गतिविधि के लिए अध्यक्ष लायन विष्णु पाटीदार एवं प्लेटिनम की अध्यक्ष लायन डॉ प्रीति जैन व सचिव रीना नाहर को सम्मानित किया व सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड दिया । इसी के साथ लायंस की कम्युनिटी सर्विस के अंतर्गत आने वाली लायंस क्वेस्ट गतिविधि जिसके अंतर्गत स्कूली बच्चों में संस्कार रोपित किए जाते हैं सेवा सत्र में चार कार्यशाला आयोजित कर टीचर्स को ट्रेनिंग देकर क्वेस्ट का लाभ स्कूली बच्चों तक पहुंचाने के लिए लायन डॉ मनोज नाहर को सम्मानित किया व पूरे निमाड़ क्षेत्र के लायंस मेंबरों को डिस्टिक लेबल लायन लीडरशिप वर्कशॉप कर प्रशिक्षित करने व संपूर्ण वर्ष समूचे निमाड़ क्षेत्र मे लायंस क्लबों के माध्यम से सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियां का कुशल संचालन करने हेतु लायन राजेश पारीक को श्रेष्ठ निमाड़ कोऑर्डिनेटर के सम्मान से सम्मानित किया , श्रेष्ठ झोन चेयपर्सन के अवार्ड से लायन विजय जैन को सम्मानित किया। डॉ मनोज नाहर, राजेश पारीक , विष्णु पाटीदार, विजय जैन एवं डॉ प्रीति जैन व रीना नाहर ने यह सम्मान अपने क्लब साथियों को समर्पित किया व कहा कि यह सब टीमवर्क से ही संभव हो पाता है यह हमारा सम्मान नहीं सभी क्लब के साथियों का सम्मान है लायंस क्लब धामनोद एक्टिव एवं धामनोद प्लेटिनम के सभी साथियों ने इस अवसर पर बधाई दी एवं आगामी सत्र में क्षेत्र में सेवा गतिविधियों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प को दोहराया।।