श्री 1008 श्री गजानन महाराज के बालीपुर धाम पर,इंदौर संभाग कमिश्नर भायडिया पहुँचे।
कमिश्नर ने,बाबा की प्रतिमा के सम्मुख चरण में वन्दन एवं दर्शनकर भगवान नीलकंठेश्वर का किया अभिषेक।
मनावर//रिपोर्टर- कौशिक पंडित
मनावर//कल कल करती हुई,मां नर्मदा के उत्तरी क्षेत्र में बसे पावन तीर्थ स्थल बालीपुर धाम में,प्रातः स्मरणीय,परम वंदनीय, यज्ञाचार्य, तपोनिष्ठ,परमहंस श्री 1008 श्री गजानन महाराज के बालीपुर धाम पर इंदौर संभाग कमिश्नर मालसिंह भायडिया अल्प प्रवास के दौरान पहुँचे। जहाँ उन्होंने बाबा की प्रतिमा के सम्मुख चरण मे वन्दन कर, जय मां अम्बा देवी को प्रणाम कर दीप प्रज्वलित किया। आश्रम के प्रमुख महन्त श्री श्री योगेश जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर नीलकंठेश्वर भगवान का अभिषेक किया गया। जिसके पश्चात महन्त जी ने उन्हे सुखे मेवे की टोकरी, बाबा की फोटो, श्रीहनुमान चालीसा,दुर्गा चालिसा,रामायण एव रूद्राक्ष की माला पुजा करने के लिए दी।
ज्ञात हो,कि भायडिया पूर्व मे पुनर्वास अधिकारी के रूप में पदस्थ थे,तब भी वे बाबा के दर्शन के लिए आते रहते थे। कमीश्नर के साथ विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुम चंद सांखला,डिम्पल गुर्जर म.प्र.राइफल सुटर्स, धर्मेश जागीरदार प्रदेश टुडे मीडिया समूह CEO एव टीम भारत अध्यक्ष, राजेश भाई पंजाबी गौ शाला संचालक उपस्थित थे। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।