Home

पुलिस थाना धामनोद की टीम द्वारा, अनुभाग धामनोद में कुल 20 नाबालिक बालिकाओं का लगाया पता, बच्चों के सकुशल मिलने पर परिजनों के चेहरों पर आई मुस्कान। धामनोद पुलिस द्वारा , बिहार राज्य के नेपाल बॉर्डर में भी टीम भेजकर, नाबालिक बालिका को ढूंढने का किया था प्रयास।

दो नाबालिग बालिकाओं के एक साथ गुम होने पर, 24 घंटे के अंदर बालिकाओं और उनके अपराधियों को किया गिरफ्तार।

धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
ऑपरेशन मुस्कान के दौरान, अनुभाग धामनोद में कुल 20 नाबालिग बालिकाओं का पता लगाकर सुरक्षित प्राप्त किया । जानकारी में आपको बता दे की, ऑपरेशन मुस्कान में नाबालिग बालक-बालिकाओं के अपराधको ज्ञात करने के प्रयास किए जाते हैं। अभियान के तहत, जिले स्तर पर मनोज सिंह पुलिस अधीक्षक धार व डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के मार्गदर्शन में,धामनोद थाना स्तर पर टीम गठित कर, विशेष प्रयास कर, गुम हुए नाबालिग बालक बालिका का पता लगाया गया। जिसमें थाना धामनोद की टीम द्वारा, अंतर जिला व अंतर राज्य स्तर पर प्रयास कर , 13 साल से 17 साल तक की 17 बालिकाओ का पता लगाया गया। जिसमे धामनोद पुलिस द्वारा , बिहार राज्य के मेघपुरा जिले (नेपाल बॉर्डर) में भी टीम भेजकर, नाबालिग बालिका को ढूंढने के प्रयास किए गए थे। वही दो नाबालिग बालिकाओं के एक साथ गुम होने पर, सतत प्रयास कर 24 घंटे के अंदर बालिकाओं और उनके अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

थाना धामनोद द्वारा ऑपरेशन मुस्कान की कार्रवाई में,धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह , धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार के नेतृत्व में, उप निरीक्षक संजय पुरोहित, सहायक उप निरीक्षक शंकरसिंह मंडलोई, सहायक उप निरीक्षक संजय मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश क्षीरसागर, सहायक उप निरीक्षक जुवानसिंह, आरक्षक 562 शिवरात्रि मांडवी, म.आर. 1093 रजनी बागुल, सायबर सेल के आरक्षक 223 प्रशांत चौहान, आरक्षक 901 शुभम शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button