Devotional

पानवा में रामनवमी के पावन पर्व पर, लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी।

पानवा के कुंड में नहाने से श्रद्धालुओं को,कई प्रकार की बीमारियों से मिलती है निजात, श्रद्धालु मन्नत लेकर,पूरी होने पर, पानवा पहुंचकर करते है पूरी।

कसरावद// रिपोर्टर दीपक शिंदे

कसरावद// खरगोन जिले की कसरावद तहसील के ग्राम पानवा में, रामनवमी के पावन पर्व पर , लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। अन्य क्षेत्रों से भी भारी तादाद में, हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नते उतारने के लिए रामनवमी या किसी भी दिन यहां पहुंचते हैं। बताया जाता है कि यहां सात कुंड है, जिसमे तीन कुंड का स्नान करने से पैरालिसिस , लकवा जेसी घातक बीमारी और टाइफाइड व मोतीजीरा जैसी बीमारियों से भी निजात मिलती है और हर कोई श्रद्धालु अनेक प्रकार की मन्नते लेते हैं और उनकी मन्नते परिपूर्ण रूप से होती है तो खुशी से पहुंचकर अपनी मन्नतें माताजी के सामने पूरी करते है। वहीं आज रामनवमी के अवसर पर, मेले के रूप में आयोजन हुआ जहां आस-पास और बाहर के भक्तगण भारी संख्या में पहुंचे जिसको लेकर बलकवाड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा, ट्रैफिक की व्यवस्था लगाई है। साथ ही मेले के अंदर भी हर सेक्टर में पुलिस अधिकारी और महिला अधिकारी को रखा गया है, जिससे कोई घटना नहीं हो।

क्या कहना है इनका
पानवा में एक पवित्र स्थान है यहां पर सात कुंड है यहां नहाने से कई प्रकार की बीमारियां दूर होती है सभी प्रकार से मानसिक शांति मिलती है , जो भी श्रद्धालु होते हैं वह अपनी श्रद्धा के मान से जो भी मन्नत रहती है वह यहां पर उतारते है।
ओमप्रकाश , श्रद्धालु

सात कुंड है, उसमें नहाने से अनेक तरह की बीमारीया दूर होती है। 12:00 बजे नहाते हैं तो माता का चमत्कार होता है , जिसकी किस्मत रहती है उसे दीपक दिखाई देता है। दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। सभी की मन्नतें पूरी होती है।
सीमा पंवार,दुकानदार

रामनवमी के अवसर पर, माता पानवा में एक मेले का आयोजन के रूप में होता हैं। जहां आसपास और बाहर के भक्तगण आते हैं, काफी भीड़ रहती है, जिसको लेकर हमने ट्रैफिक की व्यवस्था लगाई है और मेले के अंदर भी हर सेक्टर में पुलिस अधिकारी और महिला अधिकारी को रखा गया है ।किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना , घटना नहीं हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था का इंतजाम किया है।
रामेश्वर ठाकुर , टीआई बलकवाड़ा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button