नालछा की प्रतिभावान बेटी,भोपाल में करेगी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन……. राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग (पेंटिंग) में,अंजु का प्रदेश स्तर पर हुआ चयन।
परिजनों एवं मित्रो ने शुभकामनाएं की प्रेषित, अंजु ने,अपनी पेंटिंग में देशभक्ति और भारत की सनातन संस्कृती को दर्शाया था।
नालछा//रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवाल
नालछा//भारत सरकार के निर्देशन में,खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। जिसमे जिला और संभाग स्तर पर विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। उक्त आयोजन में नालछा विकासखंड के ग्राम नालछा की प्रतिभावान बेटी उभरती हुई स्केच आर्टिस्ट कुमारी अंजु राजेश आर्य ने,पोस्टर मेकिंग (पेंटिंग) में भाग लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम्स (विषय) पर देशभक्ति और भारत की सनातन संस्कृती को समाहित कर अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर के साथ गौ माता व भगवान श्री कृष्ण के अतिप्रिय मौर पंख को दर्शाती हुई पेंटिंग बनाई थी। पेंटिंग की प्रतियोगिता में प्रतिभागी को अधिकतम 90 मिनिट का समय मिला था,लेकिन अंजु आर्य ने केवल 50.22 मिनट का समय लिया और अपनी पेंटिंग पूर्ण करके वीडियो को CD मे कॉपी करवाकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग,धार कार्यालय पर जमा करवा दी थी। 27 दिसंबर को जिला स्तर पर निर्णायको द्वारा जिला स्तर से उक्त पेंटिंग को चयनित करके संभाग स्तर पर भिजवा दी गई थी,और 28 दिसंबर को संभाग स्तर पर भी निर्णायको द्वारा करीब से जांचने परखने के बाद नालछा की अंजु राजेश आर्य की पेंटिंग का चयन,भोपाल में 3 जनवरी को होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया। अब 3 जनवरी को भोपाल में प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में,प्रतिभागियों को स्वयं मौजूद रहकर भौतिक रूप से पेंटिग बनाना होगी। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया जाएगा। अंजु की सफलता पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य, धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल,खेल एवं युवा कल्याण विभाग नालछा विकासखंड समन्वयक पूजा गुप्ता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में कार्यरत कैलाश चौहान, अनिरुद्ध चावड़ा,पंकज मालवीय,संतोष चौहान, नालछा के अक्षत बडगुजर, अनिता गुर्जर,कृतिका बनवाडिया,बिंदिया गुर्जर, पियुषा शर्मा आदि मित्रजनो ने बधाई देकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।