धार जिले से स्नान के लिए आए युवक की अल्टो कार, नर्मदा नदी में डूबी, मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बचाया।
खलटाका// रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चौहान
खलटाका// खरगोन जिले के खलटाका चौकी क्षेत्र के खलबुज़ुर्ग नर्मदा घाट पर, चंद्रग्रहण होने की वजह से, धार जिले के तोरनोद खिलचीपुर से स्नान के लिए आए लोगो दिनेश परमार,राजेन्द्र चौहान, नरेंद्र चौहान, गोपाल डामर, मुकेश तहाड़,विजय भूरिया सवार की अल्टो कार नर्मदा मे करीब 20 फिट गहरे पानी मे जा गिरी।वही कार चालक दिनेश पिता सत्यनारायण ने बताया की,हम लोग स्नान के लिए आए थे। कार पलटाने के लिए चालु की लेकिन ब्रेक नही लगने से कार पानी मे जा गिरी । वही कार डूबने से मौजूद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । वही आसपास के मौजुद लोगो ने नर्मदा नदी में कार डूबने से काफी प्रयास के बाद कार सवार को निकाला गया।सुचना मिलते ही खलटाका पुलिस भी मौके पर पहुची और कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गयी। क्रेन की सहायता से कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है । वही रात्रि होने की वजह से रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया कल सुबह पुनः कार को निकालने का प्रयास किया जाएगा।