पीथमपुर भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में गार्ड की गला घोटकर हत्या, सहमे परिजन और समाजजनों में दिखा आक्रोश।
चक्का जाम कर लगाए पुलिस हाय-हाय के नारे , आश्वासन के बाद महू-नीमच हाईवे पर चक्का जाम खत्म।
पीथमपुर// रिपोर्टर अमन चौहानपीथमपुर // पीथमपुर इंडस्ट्री एरिया पीथमपुर में, सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। धनतेरस से ठीक एक दिन पहले अज्ञात बदमाश लूट के इरादे से सेक्टर-1 स्थित महू-नीमच रोड पर मालवा हॉस्पिटल के निकट लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर पहुंचा था । जहाँ बीती रात एटीएम की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी गजराज सिंह उम्र 55 वर्षीय निवासी रॉयल रेंसीडेंसी
पर बदमाश ने पहले पीछे से हमला कर दिया इस कारण सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी को एटीएम के अंदर ले गया और बदमाश ने कपड़े से गला घोंटकर सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी। यह घटना बीती रात 3.30 से 4 बजे की है।जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए लोग एटीएम पहुंचे तो वहाँ सुरक्षा में तैनात कर्मचारी का खून में लथपथ शव शुक्रवार को सुबह एटीएम के भीतर पड़ा मिला। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। इधर हत्या से सहमे परिजनों और समाजजनों में आक्रोश देखने को मिला। वहीं पुलिस ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। एटीएम के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए गए है। साथ ही आसपास के भी सीसीटीवी कैमरों से फुटेज पुलिस ने देखे। जांच के लिए एफएसएल की मदद से फींगर प्रिंट भी जुटाए गए है ताकि बदमाश को पकडऩे में देरी न हो। । इस हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने महू-नीमच हाईवे पर चक्काजाम कर पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। जिससे सीएसपी व टीआई ने लोगों को समझाइश दी। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। आशंका है कि बदमाश एटीएम लूटने के इरादे से आया था और लूट के पहले उसने सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।