नालछा विद्युत मंडल द्वारा गरबा पंडालों के काटे गए विद्युत कनेक्शन,आक्रोशित ग्रामीण व हिंदू समाज के लोग रैली निकालकर पहुंचे विद्युत मंडल कार्यालय।
जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय पर ताला लगाकर हुए फरार,कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में धरने पर बैठे ग्रामीण।नालछा // रिपोर्टर- ऋषिराज जायसवाल
नालछा//नगर में नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत मंडल के कर्मचारियों द्वारा यहां बने करीब 8 से अधिक गरबा पंडालों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। कनेक्शन काटने की सूचना नगर में हिंदू समाज के लोगों और ग्रामीणों को लगी तो सभी मे आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीण एवं हिंदू समाज के लोग नरसिंह मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए रामपाल की रोड स्थित विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों की सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं था। इस पर आक्रोशित ग्रामीण मंडल कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इसको देख मौजूद कर्मचारी कार्यालय के बाहर ताला लगाकर वहां से फरार हो गए। ऐसे में ग्रामीणों का और आक्रोश बढ़ गया और कार्यालय के बाहर ही नारेबाजी करते हुए ग्रामीण धरने पर बैठे हैं।ग्रामीणों का कहना कि विगत 30 वर्षों में आज तक कभी भी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में विद्युत कनेक्शन नहीं काटे हैं और आज अचानक बगैर सूचना के कनेक्शन काट दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे और उनकी बात सुने,साथ ही वे ज्ञापन भी सौंपेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि,यहां विद्युत मंडल पर पदस्थ कनिष्ठ यंत्री दिनेश खताड़ का व्यवहार संतोषजनक नहीं है। कई बार ग्रामीणों से अभद्रता और अपशब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। वही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं।