ब्रेक फेल कंटेनर ने आगे चल रहे ट्राले को पीछे से मारी टक्कर,कंटेनर पलटा सड़क पर, 3 लोगों की हालत गंभीर, दो हुए घायल।
सड़क पर आईल होने से बार-बार फिसलते रहे बाइक सवार हुए चोटिल,रेती डालकर चिकनास कम कर आवागमन किया शुरू।गुजरी//रिपोर्टर- रोहित शर्मा
गुजरी// राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर वाहनों के ब्रेक फेल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । बुधवार सुबह करीब 4 बजे घाट उतरने के दौरान घाट पर फिर एक हादसा हो गया । कंटेनर के ब्रेक फेल होने से आगे चल रहे ट्राले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दि जिससे कंटेनर सड़क पर पलट गया । हादसे में 5 लोगों को चोट आई। मौके पर धामनोद पुलिस ने पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।जानकारी अनुसार इंदौर की तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा कंटेनर क्र केए 53 बी 7817 के ब्रेक फेल होने से कंटेनर अनियंत्रित होकर आगे चल रहा ट्राला क्र एम एच 18 बीजी 1875 को , ब्रेक फेल कंटेनर ने ट्राले को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्राला आगे की ओर निकल गया वही ब्रेक फेल कंटेनर बीच सड़क पर पलट गया। कंटेनर में करीब 5 लोग सवार थे जिनमें सभी को चोट लगी। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वही दो लोगों को मामूली चोट लगी थी । सुबह 9 बजे क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात चालू किया गया।सड़क पर आईल गिरने से बार-बार फिसलते रहे बाइक सवार-
ब्रेक फेल कंटेनर में आईल भरा हुआ था । हादसे के बाद कंटेनर भी सड़क पर पलटने से आईल पूरे सड़क पर फैल गया। जिसके कारण सड़क पर आइल होने से निकलने वाले बाइक सवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर आइल होने से बाइक सवार बार-बार फिसल कर गिर रहे थे। टोल कर्मचारियों द्वारा तुरंत वाहन को हटाकर आईल पर रेती डालकर पूरी सफाई सड़क की की गई। जिसके बाद सड़क पर चिकनास कम हुई और बाइक सवार निकलना शुरू हुए ।