कक्षा 9 वी,10 वी के आयटी एवं कृषि ट्रेड के 70 बच्चों ने पुलिस थाना धामनोद का किया भ्रमण।
विद्यार्थियों मैं दिखा उत्साह, थाने से जुड़ी संबंधित जानकारियों से विद्यार्थियों को कराया गया परिचित।धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद// शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद जिला धार के व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम अन्तर्गत , कक्षा 9 वी 10 वी के आयटी एवं कृषि ट्रेड के 70 बच्चों ने पुलिस थाना धामनोद का भ्रमण किया। धामनोद पुलिस द्वारा, भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को थाने से जुड़ी सभी संबंधित जानकारी , सायबर कानुन , 100 डायल एवम अन्य अपराधिक मामले के बारे में लगने वाली धाराओं के बारे में एवं शस्त्र गृह में पड़े हथियारों से परिचित करवाया गया। और भी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी थाने पर मौजुद आरक्षक बल एवं धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव के माध्यम से दी गयी । भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के अंदर उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था ।भ्रमण के बाद विद्यार्थियों द्वारा स्काउट ताली के माध्यम से थाना प्रभारी एवं समस्त स्टॉफ का धन्यवाद अर्पित किया । आयटी प्रशिक्षण व्रतिका चतुर्वेदी, कृषि प्रशिक्षक मनीष मंडलोई, अजय पगारिया एवं प्राचार्य सुशीला केशरी एवं विद्यालय परिवार ने थाना प्रभारी एवं समस्त स्टॉप का अभार व्यक्त किया ।