श्री खाटू श्याम के भव्य कीर्तन का आयोजन,धार के त्रिमूर्ति नगर स्थित जे एम डी पैलेस मे हुआ सम्पन्न।
भव्य दरबार सजा कर,पुष्प व इत्र वर्षा के साथ गायको ने भाव भरे भजनों से लगाई अर्जी। मनमोहक भजनों की प्रस्तुति पर,देर रात से अल सुबह तक झूमते रहे श्याम प्रेमी।
धार // रिपोर्टर- श्वेता सोनी
धार // श्री श्याम सुनवाई महोत्सव अंतगर्त बाबा श्याम का भावपूर्ण कीर्तन मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार के त्रिमूर्ति नगर स्थित जे एम डी पैलेस में सम्पन्न हुआ।
श्री श्याम मित्र मंडल धार के श्याम सेवको ने बताया कि,इस कीर्तन को लेकर मण्डल के सभी श्याम सेवको के साथ ही नगर व आस-पास के क्षेत्र के श्याम प्रेमियो में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। जिसमे श्याम भक्तों द्वारा बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाकर जोत जलाई गई। कीर्तन में श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में रतलाम, मन्दसौर ,नीमच,बड़वानी,कानपुर के साथ-साथ कोलकाता व राजस्थान से भी श्रद्धालु पहुँचे थे। कीर्तन में कोलकाता से संजय मित्तल, खलीलाबाद से हरमेन्द्र सिंह (रोमी) तथा उदयपुर से केमिता राठौर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। सुंदर भजनों की प्रस्तुति पर भक्त जमकर थिरकते नजर आए। गायको द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसमे भजन मेरी जो लाज है बाबा तेरे हाथ है, लूट रहा लूट रहा श्याम बाबा का खजाना लूट रहा रे, तेरी शरण में आया मैं बाबा बात रखना-मेरी लाज रखना, भर दे रे श्याम झोली भर दे, हम भक्तों की सुनके पुकार, हमारे घर श्याम आये हैं, जैसे सुमधुर व भावपूर्ण भजनों के साथ बाबा को रिझाया गया। श्याम बाबा के दरबार मे छप्पन भोग लगाया गया और साथ मे महाआरती भी की गई। साउंड सिस्टम जयपुर के कुंजन साउंड का रहा। कीर्तन के पश्चात धार से मंडल के 14 सदस्य पैदल निशान लेकर यात्रा खाटू के लिए निकले।
कीर्तन के पूर्व प्रातः 10 बजे से नौगांव स्थित राम मंदिर परिसर से श्री श्याम मित्र मंडल व नगर के सभी श्यामप्रेमियो की सेवादारी में भव्य निशाना यात्रा प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण पर रही। यात्रा नगर के हटवाड़ा होते हुए आनन्द चौपाटी, जवाहर मार्ग, नरसिंह चौपाटी, धानमंडी से मोहन टॉकीज होते हुए त्रिमूर्ति स्थित जे एम डी पैलेस पहुँची। यात्रा में ढोल के साथ ही बाबा खाटू श्याम जी की छवि रथ में विराजमान रही।