दूध का टैंकर पुलिया पर अधिक पानी में पलटा, ड्राइवर ने तैरकर बचाई अपनी जान।
पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ, लापरवाही पूर्वक जबरन नाले को पार करने की कोशिश को लेकर, मामला किया दर
सुसारी// रिपोर्टर आशुतोष सेन
सुसारी/ मामला धार जिले के कुक्षी तहसील के अंतर्गत ,आने वाले सुसारी ग्राम का है । जहा कुक्षी से डही मार्ग पर मंगलवार की दोपहर में 2 बजे सुसारी नाले में एक दूध का टैंकर पुलिया पार करते वक्त बह गया। मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने सभी थाना प्रभारी को अलर्ट कर, हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया । साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी पुल पुलिया पर पानी होनी की दशा में , पुलिया पार ना करने के लिए पोस्टर भी कई स्थानों पर लगाए जा रहे है। लेकिन बावजूद इसके कुक्षी थाना अंतर्गत, कृष्णा दूध डेयरी का दूध का टैंकर अपनी डेयरी में जा रहा था। पुल पर पानी का वेग अधिक होने के बावजूद लोगो ने हिदायत दी। लेकिन ड्राइवर नही मानते हुए, आखिर पानी में गाड़ी निकालने की वजह से पुलिया के नीचे पलटी खाकर डूब गया। गनीमत यह रही कि , टैंकर का चालक तैरकर बाहर आकर बच गया ।
बताया जा रहा है कि यह निजी दूध डेहरी का टैंकर था ।अभी पता नही चल पाया है कि, खाली है या भरा हुआ है।सुसारी में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है, सुसारी ग्राम पंचायत के पास बने पुलिया पर ऊपर से पानी निकल रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। जानकारी में आपको बता दें कि, यह टैंकर वाहन डेली दूध लेकर जाता है परंतु आज जब पुल के ऊपर से पानी निकल रहा था । बावजूद इसके ड्राइवर ने उफान के नाले में जबरन दूध का टैंकर निकालने की कोशिश की ओर तेज बहाव के कारण दूध डेयरी का टैंकर पानी के तेज बहाव में गाड़ी को बहाकर ले गया। ड्राइवर ने तेरकर अपनी जान बचाई। वही पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर जबरन नाले को पार करने की कोशिश की, जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया।