दौरे पर गए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हादसे का हुए शिकार, 4-5 बार वाहन खाया पलटी, हुआ दुर्घटनाग्रस्त।
धार // रिपोर्टर अमन चौहान
धार// धार जिले के तिरला के समीप मारोल व बौधवाड़ा के बीच एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें असंतुलित वाहन तकरीबन 5 पलटी खा गया । दरअसल सभी अधिकारी व कलेक्टर दौरे पर गए हुए थे ,इस दौरान धार के स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ शिरीष रघुवंशी, डीएचओ ए के पटेल का वाहन मारोल व बौधवाड़ा के बीच हादसे का शिकार हो गया। जहां पर एक ट्रक के द्वारा कट मारने पर, धार के स्वास्थ्य विभाग का वाहन असंतुलित हुआ, असंतुलित होने से वाहन ने तकरीबन 5 पलटी खाई। गनीमत यह रही कि, वाहन में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व ड्राइवर सही सलामत है, इन्हें मामूली चोट आई है। तकरीबन चार से पांच पलटी वाहन खाने पर भी, अधिकारी व ड्राइवर सही सलामत है, आज बहुत बड़ी घटना घटित होने से बच गई।
इस सड़क हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि, दौरे पर गए थे धार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी , जो सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही तुरंत धार कलेक्टर डॉ पंकज जैन भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान , जिला अस्पताल में ही उपस्थित रहे।
उपचार के दौरान डॉ छत्रपाल सिंह ने बताया कि , डीएचओ ए के पटेल को फैक्टर हुआ है ,ड्राइवर सहित सीएमएचओ शिरीष रघुवंशी, डीएचओ ए के पटेल की स्थिति अभी सामान्य है।