9 माह का तेंदुआ गिरा कुएं में, खबर मिलते ही, ग्रामीणों में भय का वातावरण…
रेस्क्यू टीम ,वन विभाग एवं ग्रामीणों के सहयोग से निकाला बाहर।
उमरबन // रिपोर्टर यश जैन
उमरबन = जनपद पंचायत उमरबन ब्लॉक मुख्यालय से 15 कि.मी. दूर विंध्यांचल पर्वत की गोद में बसा ग्राम तितीपुरा जो नालछा ब्लॉक के अंतर्गत गांव से लगा हुआ है। तितीपूरा सब रेंज की बढ़िया बीट रेंज धामनोद तितीपुरा के रीघड़ी खोदरी के किसान शिवराम चौहान के कुएं में रात्रि में तेंदुआ गिरकर, खाली स्थान पर बैठ गया। खेत मालिक शिवराम चौहान को तेंदुए की दहाड़ की आवाज सुनाई दी तो किसान कुए के समीप गया एवं झांककर देखा तो तेंदुआ कुए के अंदर एक साइड में बैठा था। खेत मालिक के साथ गांव का किसान मगन वास्केल को जानकारी मिली, वैसे ही तितीपूरा सब रेंज की बढ़िया बीट केशव रेंजर बीएस मंडलोई को सुबह 9:00 बजे सूचना दी गई एवं जैसे ही गांव में तेंदुए की खबर लगी । वैसे ही किसान शिवराम चौहान के कुए के आसपास बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इधर तेंदुआ को कैद करने के लिए रेस्क्यू टीम इंदौर को सूचना दी गई । वैसे ही 4 सदस्यों की टीम रवाना हुई एवं ग्राम तितीपुरा दोपहर 2:00 बजे पिंजरा लेकर पहुंचे।इधर इंदौर प्रभारी राजाराम कल्याणे , धामनोद रेंजर सुभाष सांकले भी मौके पर पहुंचे एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं ग्रामीणों की मदद से पिंजरा कुएं में डालकर लगभग 1 घंटे में रेस्क्यू कर, तेंदुआ 3:00 बजे पिंजरे में आया। जिसकी उम्र 9 माह बताई गई। तेंदुए की खबर मिलते ही, ग्रामीणों में भय का वातावरण दिखाई दिया।