गुरुकुल स्कूल धामनोद में गुरु पूर्णिमा मनाया हर्षोल्लास से… शिक्षकों व छात्रों ने खेला फ्रेंडली क्रिकेट मैच।
जेईई के परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद// गुरुकुल स्कूल धामनोद में आज गुरु पूर्णिमा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई मनाई गई। एवं हाल ही में घोषित हुए जेईई के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के ऋषभ कुमावत 99 परसेंटाइल और प्रणाम मित्तल 98 परसेंटाइल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्रों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने, छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाइयां दी।विद्यालय के छात्रों के द्वारा आज के अवसर के लिए परंपरागत ढंग से शिक्षकों का सम्मान किया गया। उन्हें विद्यालय के ऑडिटोरियम में ले जाया गया जहाँ छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शिक्षकों का सम्मान किया। विद्यालय की शिक्षिका वृतिका जैन एवं नृत्य शिक्षक सुमित के निर्देशन में, छात्रों ने सामूहिक नृत्य एवं संगीत शिक्षक पारस पाटीदार और संध्या खोचे के निर्देशन में, समूह गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षक कृष्ण प्रसंता दास और विजय शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए । जबकि छात्रों की ओर से कक्षा बारहवीं की शेफाली फ्रांसिस ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन छात्रों के द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन कक्षा बारहवीं की आयुषी पवार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों व छात्रों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच भी खेला गया। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया । पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सीईओ प्रहलाद भंडारी, ट्रेजर सीमा भंडारी, शैक्षणिक निदेशक मजूमदार, प्राचार्य नुपूरा कुलकर्णी एवं कोऑर्डिनेटर शिखा शुक्ला एवं विजय पाटीदार भी मौजूद रहे।