Home

इंदौर अंबिकापुरी स्थित श्री खाटू श्याम धाम में, रजत जयंती महोत्सव..

महायज्ञ में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों द्वारा 11 हजार आहुतियां देकर,लगाए जयकारे।

महाआरती के साथ भाव भरे भजनों के साथ की गई,नानी बाई के मायरे की भक्तिमय शुरुआत।

इंदौर // रिपोर्टर- श्वेता सोनी

इंदौर // इंदौर के अंबिकापुरी स्थित श्री खाटू श्याम धाम में मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव की श्रंखला में बुधवार को प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक हुए महायज्ञ में आचार्य पंडित रोहित पांचोली व पंडित पवन तिवारी के सानिध्य में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों द्वारा 11000 आहुतियां दी गई। तत्पश्चात 11:00 बजे से 12:15 बजे के मध्य हुए आयोजन में संत समाज द्वारा श्री श्री 1008 अंतरराष्ट्रीय खाटू श्याम अखाड़ा के महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज को साल ओढ़ाकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। संत समाज के साथ-साथ विभिन्न समाज के पदाधिकारियों ने भी महामंडलेश्वर को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्याम भक्तों द्वारा कार्यक्रम में पधारे संत समाज के प्रमुख अतिथिगण पंकज दास महाराज, अंतरराष्ट्रीय महामंडलेश्वर साध्वी कविता दास खाटू श्याम अखाड़ा, महंत रघुनाथ दास पंचमुख हनुमान मंदिर राम टेकरी, पंडित राम किशोर दास, महामंडलेश्वर प्रतिमा मुनि उदासीन खाटू श्याम अखाड़ा उज्जैन, गोपाल दास महाराज, राजन महाराज के शिष्य,पंडित रूप किशोर गुप्ता,बाल हनुमान धार्मिक मंच संयोजक,महामंडलेश्वर आनंदी माई (साक्षी देवी) सप्त ऋषि शक्ति पीठ,किशोर सोलंकी, राजेश शर्मा विद्यानगर सहित कार्यक्रम में पधारे विभिन्न समाज के प्रमुख अतिथिगण पंडित कृपाशंकर शुक्ला, अंजली संजय शुक्ला, दीपक शर्मा विद्याधाम , पंडित दिनेश शर्मा, कन्नू शर्मा, रूप किशोर गुप्ता, आदि संत और समाजजनों का स्वागत किया गया।

शाम 7: 30 बजे हुई महाआरती में बड़ी संख्या में श्याम भक्त पधारें और बाबा के जयकारे लगाए।तत्पश्चात रात 8:00 बजे प्रसिद्ध कथा वाचिका श्याम प्रिय मुस्कान शर्मा के मुखारविंद से नानी बाई के मायरे का वाचन शुरू हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में पधारे भक्तगण कथा श्रवण कर धर्म लाभ ले रहे हैं।

समिति के पदाधिकारीयों व कार्यक्रम समिति के प्रमुख करुणा शर्मा, सविता अनिल सोनी, तानिया सोनी, स्मिता सोनी, दीपमाला चौहान, लक्ष्मी साड़ी वाल, सुमित्रा शर्मा, संतोष खंडेलवाल ,चंदा अग्रवाल इत्यादि सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में पधारने वाले सभी श्याम भक्तों हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि,इंदौर के अंबिकापुरी स्थित श्री खाटू श्याम धाम को मध्य प्रदेश का पहला मंदिर होने का गौरव प्राप्त है तथा मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है। श्याम भक्त मंदिर स्थापना के 25 वर्ष से जयंती महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। 5 जून से शुरू हुए महोत्सव की श्रंखला में कल यानी गुरुवार के दिन प्रातः 8:00 से 10:00 तक महायज्ञ होगा। तत्पश्चात साईं काल 7:30 बजे महा आरती व रात्रि 8:00 बजे श्याम प्रिया मुस्कान शर्मा नानी बाई के मायरे की,शेष कथा का वाचन करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button