गंगा दशहरा खलघाट एक दिवसीय व धरमपुरी बिल्वामृतेश्वर नर्मदा पंचकोषी यात्रा 9 जून से होगी प्रारंभ।
नर्मदा पूजन के पश्चात, मंदिर से नर्मदे हर जय घोष के साथ यात्रा होगी प्रारंभ।
खलघाट // रिपोर्टर- सतीश डोंगले
खलघाट // गंगा दशहरा एक दिवसीय नर्मदा पंचकोषी पदयात्रा दिनांक 09 जून 2022 गुरुवार से प्रारंभ होगी। यह यात्रा का 18 वां वर्ष है। उक्त यात्राएं रविन्द्र भारती कृत नर्मदा पंचकोषी पदयात्रा केन्द्रीय समिति पंजीकृत संस्था द्वारा आयोजित व संचालित की जा रही है।
गुरुवार खलघाट नर्मदा जी के तट पर सुबह नर्मदा पूजन, ध्वज पूजन, आरती पश्चात नर्मदाष्टक, शिवाष्टक होकर मंदिर से नर्मदे हर- नर्मदे हर जय घोष के साथ यात्रा रवाना होगी। इस यात्रा के ध्वजवाहक पंडित रवि राधे राधे होंगे। यात्रा खलघाट पुराने पुल से निकलकर सटकेश्वर मंदिर, साटक-नर्मदाजी संगम से राम मंदिर दर्शन का लाभ प्राप्त कर, श्री बालाजी मंदिर दर्शन कर महेशानंद बाबा के आश्रम पर यात्रा का स्वागत किया जायेगा। जहां पर यात्री भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। तथा रास्ते में जगह -जगह जलपान , चाय ,नाश्ता करवाया जाएगा। नर्मदा पुल से यात्रा पुनः खलघाट के मंदिरों के दर्शन लाभ प्राप्त कर,पुनः नर्मदा तट पर आकर पूजन आरती पश्चात कढ़ाई व भेड़ा का प्रसाद वितरित कर यात्रा का समापन होगा। यात्रा स्थानीय समिती संचालक रामलाल यादव, शोभागसिंह, गुलाबसिंह, पवन पटेल, महादेव पावणा है।
श्री बिल्वामृतेश्वर नर्मदा पंचकोषी पदयात्रा धरमपुरी में दिनांक 10 जून 2022 एकादशी शुक्रवार से प्रारंभ होगी और 14 जून 2022 मंगलवार वट सावित्री पूर्णिमा के दिन समापन रहेगा। बिल्वामृतेश्वर पंचकोषी यात्रा का 32 वां वर्ष है। उक्त पदयात्रा भी केन्द्रीय समिति द्वारा आयोजित व संचालित की जा रही है। इस यात्रा के ध्वजवाहक पंडित बनवारीलाल शर्मा शुजालपुर व सहयोगी भोपाली बाबा भोपाल रहेगें। शुक्रवार एकादशी पर श्री बिल्वामृतेश्वर मंदिर धरमपुरी भेट में नर्मदा जी पूजन, ध्वज पूजन, आरती आदि करके नर्मदे हर-नर्मदे हर जय घोष के साथ यात्रा रवाना होगी। यात्रा में रास्तेभर ॐ नमः शिवाय, नर्मदे हर के जयकारों के साथ भजन कीर्तन करते हुए चलेंगे।वही धरमपुरी जिनिंग में स्वागत सत्कार स्वल्पाहार भोला सेठ, राधू सेठ मित्र मंडल द्वारा कराया जाएगा।
यात्रा में केन्द्रीय समिति संरक्षक पं.सुरेश चौबे उज्जैन,अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा सनावद, सचिव शंकरलाल यादव बड़वानी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा खलघाट, संत गरीबदास बाबा, संत नागेन्द्र उर्फ सांई बाबा व यात्रा स्थानीय समिती के साथ यात्रा पड़ाव स्थल में यात्रा मार्ग में आने वाले ग्रामवासियों का सहयोग मिलेगा। यात्रा का पहला रात्रि पड़ाव ग्राम-कठोरा (जिला खरगोन), दूसरे दिन ब्राह्मणगांव (जिला बड़वानी) से नर्मदा नदी नाव द्वारा पार होकर धार जिले के ग्राम-पगारा में यात्री रात्रि विश्राम करेगे। वही तीसरे दिवस यात्रा नीलकंठेश्वर माण्डव,चतुर्थ दिवस यात्रा राम मंदिर माण्डव रात्रि विश्राम कर,पांचवें दिन वट सावित्री पूर्णिमा को सुबह यात्रा रवाना होगी और पुनः धरमपुरी बेंट पहुंचेगी। जहां आरती पूजन के पश्चात भण्डारा प्रसाद वितरण कर यात्रा का समापन होगा।