विधायक हीरालाल अलावा पहुंचे गांगली घाट पर,सफाई कर पर्यावरण के प्रति दिया संदेश।
मां नर्मदा में डुबकी लगाकर ,गंगा कुंड व गंगा मंदिर मे किये दर्शन ।
आगामी 9 जून को गांगली गंगा कुंड पर,गंगा दशहरे की तैयारियां जोरों पर।
गणपुर // रिपोर्टर-सावन जाट
गणपुर // विश्व पर्यावरण दिवस पूरे प्रदेश में मनाया गया सभी ने अपने अपने स्तर पर पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर किसी ने पौधारोपण किया तो किसी ने सफाई अभियान चलाया। पर्यावरण का महत्व कितना है यह हमने अच्छे से कोरोना काल के समय देखा है। मनावर विधायक हीरालाल अलावा मंगलवार शाम के समय गांगली सात्तलाई घाट पहुंचे ।जहा मां नर्मदा में डुबकी लगाकर स्नान लाभ लिया इसके पश्चात मां नर्मदा के किनारे प्लास्टिक की पन्नी व कचरे को इकट्ठा कर घाट पर सफाई अभियान के माध्यम से पर्यावरण के प्रति संदेश दिया । अलावा ने कहा कि, केवल एक ही दिन पर्यावरण दिवस मनाने से काम नहीं चलेगा हमें हमेशा लगातार पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर, प्रतिदिन पर्यावरण दिवस मनाना होगा। उन्होंने कहा आगामी मानसून को देखते हुए पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर इसकी शुरुआत हो गई है। और लगातार हमें इसी तरह पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी को सुरक्षा और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान कर सकें। साथ ही उन्होंने मां नर्मदा में फैल रही गंदगी के संबंध में भी विधानसभा में मुद्दा उठाने की बात कही । उनका कहना था कि, नर्मदा किनारे प्रत्येक गांव व शहरों के नदी नाले मां नर्मदा में मिलकर मां नर्मदा को दूषित कर रहे हैं । नर्मदा का पानी पीने लायक नहीं रहा है ,इस पानी को पी कर कहीं घातक बीमारियां लोगों को हो रही है सरकार ने इस ओर ध्यान देना चाहिए।
गंगा कुंड दर्शन के पश्चात गंगा मंदिर में दर्शन किए-
विधायक अलावा ने गंगा कुंड पहुंचकर, आगामी 9 जून को गंगा दशहरे के पावन पर्व पर हो रही तैयारियों के संबंध में मां नर्मदा समिति से चर्चा की। इसके पश्चात ग्राम सात्तलाई पहुंचकर गंगा मंदिर में मां गंगा के दर्शन किए । आपको बता दें कि, 9 जून को गंगा दशहरे पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु ग्राम गांगली पहुंचेंगे और गंगा कुंड में डुबकी लगाकर दर्शन लाभ लेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि, मां नर्मदा में स्नान करते समय अधिक गहरे पानी में स्नान ना करें किनारे पर बैठकर ही स्नान लाभ लेवे। विधायक अलावा के साथ में कार्यकर्ता, मां नर्मदा समिति के सदस्य साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु , ग्रामीण उपस्थित थे।