मालवीय बलाई समाज के लिए एक नई पहल…..वर -वधू के हाथों दिलवाई, धर्मशाला निर्माण के लिए राशि।
वधू के पिता राजेश राठौर ने, वर-वधू के हाथों से, समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए ११ हजार ₹ की राशि दिलवाकर, समाज में एक नई पहल की शुरुआत की।
धार// रिपोर्टर अमन चौहान
धार// दिनांक १२ अप्रैल शुक्रवार को हमारे समाज के सक्रिय समाजसेवी एवं ग्राम सनावदा (नागदा) के उपसरपंच राजेश राठौर की सुपुत्री सौ.का. अरूणा एवं नौगांवा (बेटमा) निवासी अंतर
सिहजी चौहान के सुपुत्र चि. गोविन्द चौहान के शुभ विवाह समारोह में , सोमनाथ गार्डन, नागदा में, दानवीर राजा बली मालवीय बलाई समाज संगठन, धार के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। एवं वर- वधू को आशिर्वाद देकर, उनके शुभ विवाह की मंगल कामना की एवं शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर वधू के पिता राजेश राठौर ने, वर-वधू के हाथों से समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए ११००० ₹ की राशि दिलवाकर, समाज में एक नई पहल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि, अपने माता- पिता के कार्यक्रम में , उनकी स्मृति में तो सभी लोग धर्मशाला में दान देते हैं, परन्तु बच्चों के विवाह के सुअवसर पर दान नही करते। इसलिए में अपने घर से ये नई शुरुआत करता हूँ ताकि समाज में जागरूकता आए। उनका मानना है कि भले ही एक पकवान कम बनाओ पर समाज की धर्मशाला में सहयोग/दान जरूर करें।
इस सुअवसर पर समाज संगठन अध्यक्ष कालुसिंह सोलंकी उमरियाबड़ा, उपाध्यक्ष – बालाराम मांगोदिया, सचिव- दशरथसिह चौहान, कोषाध्यक्ष- मोहनलाल चौहान, सह सचिव- लालचंद धाकड़ नौगांव, धार, संचालक- विजय सिंह परमार सकतली, कैलाश चौहान धार, लक्ष्मण मालवीय धार, संतोष सिसोदिया जेल रोड़, धार, फकीरचंद सोलंकी जेल रोड़ धार, नरेश मांगोदिया धार, मिडिया प्रभारी- निर्भय सिंह मालवीय धार सदस्य – सुरेश सर बेरछा, राजेश, धर्मेन्द्र शिंदे बेरछा, सु
रेश लेबड़ आदि के साथ ही कई गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।