जी-20 के चलते रंग बिरंगी आकर्षक रोशनी मे सजे,मांडू के महल….
जिला प्रशासन द्वारा पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप किया जाएगा विदेशी अतिथियों का स्वागत सत्कार,शाम 4:00 बजे पहुंचेंगे विदेशी मेहमान।मांडू//रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवाल
मांडू//जी 20 सम्मेलन के लिए पर्यटन नगरी मांडू सज-धज कर तैयार है। जिला प्रशासन ने विदेशी अतिथियों की अगवानी के लिए भव्य तैयारी की है। यहां विदेशी मेहमान करीब 4 घंटे बिताएंगे। शाम 4:00 बजे विदेशी मेहमान यहां पहुंचेंगे। पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा। जी-20 के चलते यहां कि पुरातत्व महलों को रंग-बिरंगी रोशनी से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहां जहाज महल,हिंडोला महल में विशेष रुप से रोशनी की गई है।मंगलवार सुबह से ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी विदेशी मेहमानों की अगवानी के लिए मांडू से लगाकर मानपुर तक तैयारियों में जुट गए। नालछा एवं बगड़ी के मुख्य बाजार में विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं जो कि यातायात व्यवस्था संभाले हुए हैं। ग्राम पंचायतों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को लेकर सभी सरपंच,सचिव व जनप्रतिनिधि बीते 2 दिनों से साफ सफाई में जुटे हुए थे।