पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप,सजा मांडू……
कलेक्टर ने आला अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर,मांडू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
मांडू//रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवालमांडू//वैसे तो पर्यटन नगरी मांडू का पर्यटको के साथ गहरा रिश्ता बना हुआ है। लेकिन इसके अलावा मांडू देश का बड़ा पर्यटन स्थल होने के कारण मांडू में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई आयोजन हो चुके हैं। जबकि कई अतिविशिष्ट मेहमान भी यहां भ्रमण करने आ चुके हैं। देश के उपराष्ट्रपति और कई प्रधानमंत्रियों ने मांडू भ्रमण किया है। इसके अतिरिक्त कई विदेशी राजदूतों के दल मांडू आए हैं। कुछ वर्ष पूर्व एशियाई देशों के लोकसभा स्पीकर भी यहां आए थे और उन्होंने बैठक के साथ मांडू भ्रमण कर यहां की आदिवासी संस्कृति को भी निहारा था। कलेक्टर प्रियंका मिश्रा,एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह,एसडीएम रोशनी पाटीदार ,तहसीलदार सुरेश नागर,सीएमओ मयूरी वर्मा के साथ जिले भर के अधिकारी दिनभर मांडू में डेरा डाले हुए थे और व्यवस्थाओं पर अपनी पैनी नजर लगाए हुए हैं। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने यहां पैदल भ्रमण करके पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं निर्देश भी जारी किये।जी 20 में शामिल इन देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे,मांडू :-
जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया,ब्राजील, कनाडा,चीन,जर्मनी, फ्रांस,भारत,इंडोनेशिया, इटली,जापान,मैक्सिको,रूस,सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका,दक्षिण कोरिया,तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
जी-20 की यह है ताकत,विश्व की कुल जीडीपी में 80 फ़ीसदी योगदान :-
जी 20 विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों और यूरोपीय संघ को मिलाकर बना विश्व का बढ़ा और शक्तिशाली संगठन है। इसके सदस्य देशों का विश्व की कुल जीडीपी में 80 फीसदी योगदान है, जबकि विश्व व्यापार में इनका 75 फीसदी और विश्व की कुल आबादी में 60 फीसदी हिस्सेदारी है।