वाहन चैंकिग के दौरान गंधवानी पुलिस ने, उज्जैन से चोरी हुआ टाटा वाहन डी. जे. साउण्ड से भरा किया बरामद।
करीबन 12 लाख 5 हजार रूपये का मश्रुका पुलिस ने किया जब्त, कुख्यात बदमाश पूर्व में भी घटनाओं को दे चुका अंजाम।
गंधवानी// रिपोर्टर महेश सिसोदियागंधवानी // दिनांक 08.11.2022 को ग्राम बलवारी टाण्डा जीराबाद रोड पर , गंधवानी पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान टाण्डा तरफ से बिना नम्बर का टाटा 407 वाहन आता दिखा जो पुलिस को देखकर वापस लेकर भागने का प्रयास करने लगा। जो संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा । उक्त वाहन व डी. जे. साउण्ड रखने के संबंध में युवक से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया व सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि, उज्जैन से चोरी किया गया है। जिसे गंधवानी पुलिस टीम द्वारा मौके पर जप्त किया गया । इस प्रकार गंधवानी पुलिस टीम को करीबन 12 लाख 5 हजार रूपये कीमत का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई । व थाना भैरूगढ जिला उज्जैन को सूचना दी गई व अन्य मामलो में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। गंधवानी पुलिस द्वारा मौके से आरोपी के पास से सामग्री बिना नंबर का टाटा 407 वाहन व डी. जे. साउण्ड सिस्टम रखा जिसमें टाप मैग्नेट 04 नग काले रंग के, बेस आडियो टोन 04 नग काले रंग, 15 नग यूनिट + चिलम, पार लाईट 13 नग को जप्त किया गया। वही एक आरोपी कैलाश पिता जोतसिंह रावत जाति भिलाला उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम छोटी बलवारी थाना गंधवानी को गिरफ्तार किया गया। बदमाश कैलाश रावत पूर्व में भी इंदौर में गिरफ्तार हुआ है।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक रामसिंह राठौर के साथ, उनि. अनुप बघेल, कार्य. सउनि भूरसिंह बघेल, कार्य, सउनि, गौरेलाल शुक्ला, प्र. आर. गुलाबसिंह अलावा, प्र.आर. रामसिंह सस्तिया, कार्य, प्र. आर. दिनेश मेडा, प्र. आर, रेलमसिंह, आर. शोभाराम खरते, आर. आशाराम, आर, किशन, आर, अम्बाराम, सैनिक अजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।