8 साल की मासूम बेटी संजू, चौथे दिन भी करती रही मम्मी-पापा व छोटे भाई व बड़ी बहन का इंतजार।
लोधीपुरा गया था पूरा परिवार,लौटते समय भाटी ढाबे के सामने हुए हादसे का शिकार, 8 साल की मासूम बच्ची की आंखों के सामने हुए पूरे परिवार की अंतिम विदाई।
चौथे दिन पहुंची क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ , हर संभव मदद दिलाने का परिवार को दिया आश्वासन।
गुजरी// रिपोर्टर रोहित शर्मागुजरी // राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट के नीचे शनिवार देर रात्रि में हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी व दो बच्चे सहित पूरा परिवार खत्म हो गया । वहीं एक बच्ची 8 साल की संजू घर पर होने के कारण बच गई । संजू हादसे के पहले भी बहन को लेने गए माता-पिता व भाई-बहन का आने का इंतजार कर रही थी । संजू को हादसे कि जानकारी नहीं थी । सुबह जब सभी के शव घर पहुंचे तो देखकर वह दंग रह गई । हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया । घटना के बाद से हि संजु दिनभर रोती रही। चौथे दिन भी उसका वही हाल देखने को मिला। मंगलवार को भी दिन भर वही घर के दूसरे बच्चों के साथ खेलती नजर तो आई किंतु बार-बार भाई- बहन का नाम लेती रही और अभी भी संजू को इंतजार है कि मेरे पापा- मम्मी आएंगे । 8 साल की संजू ने 4 दिन होने पर भी अभी तक ठीक से खाना तक नहीं खाया । घर वाले समझाइश देकर थोड़ा-थोड़ा खाना खिलाने का प्रयास कर रहे हैं । सरकार द्वारा भी कोई सहायता राशि नहीं दी गई । संजू अभी दादा-दादी व चाचा के पास रह रही है ।
वहीं हादसे के 4 दिन बाद विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ मंगलवार शाम 6:30 बजे हादसे में हुए मृतक के घर पहुंची । जहां परिवार के सदस्य एवं मृतक की बेटी 8 साल की से विधायक ने चर्चा कि। विधायक ने तुरंत खरगोन कलेक्टर को फोन लगाया और कहा कि मृतक के परिवार को सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए । हर संभव मदद दिलाने का परिवार को आश्वासन दिया । वहीं विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने बताया कि मेरे द्वारा गणपति घाट को लेकर 8 से 10 बार पत्र लिखे गए हैं एवं मंत्री नितिन गडकरी को भी मेरे द्वारा अवगत कराया गया है । घाट में जो भी सुधार होना चाहिए वह जल्द होना चाहिए । अभी मैंने कलेक्टर को सभी योजनाओं का लाभ परिवार को दिलाने को कहा हैं यदि परिवार के सदस्यों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है तो हम विरोध के रास्ते पर जाएंगे ।