धामनोद में नशे के खिलाफ मैदानी स्तर पर कार्यवाही शुरु, अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों में मचा हड़कंप।
हरे नेट के अड्डे ध्वस्त कर दुकानदार और ग्राहको को बनाया आरोपी,धामनोद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी।
धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघलधामनोद // धार जिले की धामनोद पुलिस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप,नशे के खिलाफ मैदानी स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा नशे पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से अवैध शराब के भंडारण, परिवहन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने स्कूल – कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को क्रश करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में एवं धामनोद एसडीओपी राहुल खरे के नेतृत्व में, उक्त निर्देश के पालन में धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी, उप निरीक्षक सुरेंद्र वास्केल सहित धामनोद पुलिस टीम के द्वारा लगातार धामनोद थाना क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सघन चेकिंग कर, नशे के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गयी। जिससे अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया ।दरअसल धामनोद पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत, सरप्राइस चेकिंग कर,जहाँ सार्वजनिक स्थान पर हरी नेट बांधकर शराब पिलाई जा रही थी उन अड्डों को ध्वस्त कर दुकानदार एवं ग्राहकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई। वही यह अड्डा ए. बी. रोड गुलझरा के सामने सार्वजनिक स्थान पर हरि नेट बांधकर अवैध गतिविधियां संचालित की गई थी जहां पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे । जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। वही नाम पता पूछते दुकानदार ने अपना नाम पप्पू पिता राबु डावर निवासी चिकली थाना मनावर जिला धार एवं ग्राहकों ने अपना नाम प्रदीप पिता हुकुमचन्द्र गोयल उम्र 30 साल निवासी धामनोद, अजय पिता प्रहलाद उम्र 32 साल निवासी ओंकार कालोनी धामनोद,खुशालसिंह पिता मदनसिंह मोर्य उम्र 45 साल निवासी धामनोद, किशन पिता रामसिंह सिसोदिया उम्र 42 साल निवासी अहिरवास थाना धरमपुरी , निलेश पिता जगदीश उम्र 33 साल निवासी शांतिनगर पीथमपुर हाल मुकाम ओंकार कालोनी धामनोद, चन्द्रपाल पिता ओंकारसिंह मण्डलोई उम्र 22 साल निवासी खराडी थाना महेश्वर जिला खरगोन के होना बताया।वही दूकानदार पप्पु डाँवर से सार्वजनिक स्थान पर लोगों को बैठाकर शराब पिलाने का लायसेंस का पूछते नही होना बताया। उक्त आरोपियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीकर का कृत्य अपराध धारा 36 (क) (ख) का दण्डनीय पाया जाने से धामनोद पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वही धामनोद पुलिस की नशे के विरुद्ध यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।