51 फीट ऊंचे विशाल रावण के पुतले का दहन हुआ, रंगारंग आतिशबाजी के साथ।
भव्य शोभायात्रा श्री अलबेला हनुमानजी मंदिर गुलझरा से प्रारंभ होकर पहुंची, रावण दहन हैतू मंडी प्रांगण ।धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद// न्यू प्रिन्स क्लब धामनोद के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 5 अक्टूबर 2022 वार बुधवार को 51 फीट ऊंचा विशाल रावण के पुतले का दहन, रंगारंग आतिशबाजी के साथ स्थान ( दशहरा मैदान ) कृषि उपज मंडी प्रांगण धामनोद में रात्रि 7:30 बजे हुआ श्री राम, लक्ष्मण, श्री हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा श्री अलबेला हनुमानजी मंदिर गुलझरा से शाम 6:30 बजे प्रारंभ होकर ,रावण दहन हैतू मंडी प्रांगण में पहुंची। जहां पर करीबन 1 घंटे तक जमकर रंगारंग आतिशबाजी की गई। और शाम 7:30 बजे बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया ।वही 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी एवं आसपास के लोग दशहरा मैदान में पहुंचे। रावण दहन के पश्चात सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी