गणपति घाट उतार रहे ट्राले ने डिवाइडर तोड़ते हुए घाट चढ़ रहे ट्राले को मारी जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग।
ट्राले में फंसे एक व्यक्ति की आग से मौत,वही आग से झुलसे गंभीर को मानपुर किया रेफर,रेस्क्यू कार्य जारी।धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची,एक घंटे से दोनो ओर का ट्रैफिक बंद महेश्वर और धामनोद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास।
गुजरी //रिपोर्टर- रोहित शर्मा
गुजरी //धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बने गणपति घाट जो कि मौत के घाट के नाम से कुख्यात हो चुका है। जहां एक और अभी तक 2009 से अभी तक 700 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। वही हजारों लोग गंभीर घायल हुए हैं। आज फिर 3 अक्टूबर 2022 को रात्रि 8:00 बजे बाद मानपुर और से आ रहे घाट उतर रहे ट्राले ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए धामनोद से इंदौर की ओर जा रहे ,ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों ट्राले में भीषण आग लग चुकी है। करीब 1 घंटे से दोनों लाइनों का ट्राफिक बंद है। वही धामनोद पुलिस एवं धामनोद फायर ब्रिगेड , महेश्वर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया है एवं आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि,एक ट्राले का ड्राइवर पूरी तरह आग से झुलस गया है। वही दूसरे ट्राले के ड्राइवर एवं परिचालक की कोई खबर नहीं है।