समर्पण जागरण मंच द्वारा मनाया जा रहा गरबा महोत्सव,9 दिनों तक बड़ौदा गुजरात के ग्रुप द्वारा दी जाएगी गरबो की मनमोहक प्रस्तुतिया।
पहले दिन गुजराती कलाकारों ने देर रात तक दी,डांडिया रास की प्रस्तुति।बगड़ी // रिपोर्टर- ऋषिराज जायसवाल
बगड़ी//समर्पण जागरण मंच द्वारा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर बस स्टैंड परिसर मैं क्षेत्र का सबसे बड़ा समर्पण गरबा महोत्सव मनाया जा रहा है। आयोजकों के द्वारा पहली बार गुजरात के रिस्क डांस ग्रुप बड़ौदा के कलाकारों के द्वारा लगातार नौ दिनों तक रंगा रंग गुजराती गरबा की प्रस्तुति दी जा रही है। पहले दिन माताजी की घट स्थापना गरबा व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।देर रात तक गुजराती गरबा ने सबका मन मोह लिया। द्वितीय दिवस गरबा रास डांडिया व रासडो,तृतीय दिवस अमरेला होडो, चतुर्थ दिवस ध्वजा गरबा व छोगाडा थारा,पंचम दिवस दीपक द्वारा गरबा एंट्री व गोगो मारो,छट्टम दिवस पायरो इन्टी बबल डांस,सप्तम दिवस साफा ओर चश्मा फायर एक्ट,अष्टमी राधा कृष्णा व 501 दियो से स्वास्तिक महाआरती, नवम दिवस तिरंगा पर गरबा व वंदे मातरम 121 कन्याओं का पाद पुजन किया जाएगा।आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है।