संपूर्ण इंश्योरेंस एडवाइजर के कार्यालय का, गरिमापूर्ण हुआ शुभारंभ।
कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार द्वारा की गई अनूठी पहल....पर्यावरण सुरक्षा एवं पौधारोपण का संदेश देकर, उपस्थित जनसमूह को पौधे किए वितरित।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद// आज धामनोद नगर में संपूर्ण इंश्योरेंस एडवाइजर के कार्यालय का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस सीबी सिंह एवं पूर्व आईपीएस भगवत सिंह चौहान ने आतिथ्य प्रदान किया । वही विशेष अतिथि के रुप में अमिताभ चटर्जी स्टार हेल्थ एमपी सीजी, कैलाश मांडरे एल आई सी, आईएस राठौड़ पूर्व चीफ मैनेजर एलआईसी, प्रशांत धोत्रे डीएम न्यू इंडिया इंश्योरेंस, कैलाश अग्रवाल समाज सेवक धार एवं अशोक अग्रवाल मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल ,मोहित अग्रवाल , नेहा अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, राजेश गोयल , ओमप्रकाश एरन , शशि ऐरन, अंकुर एरन, मोनिका अग्रवाल, गुनीका एवं अनिका ने किया। व प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी एवं स्वागत उद्बोधन संपूर्ण इंश्योरेंस एडवाइजर के प्रोपराइटर अमित अग्रवाल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के संचालक अमित अग्रवाल द्वारा कपड़े के झोले का विमोचन कर सभी उपस्थित समुदाय को झोला वितरित कर, प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संदेश दिया । इस अवसर पर सभी बीमा कंपनियों के अधिकारी एवं अभिकर्ता उपस्थित थे। इसी के साथ स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए कार में रखने वाले डस्टबिन का विमोचन किया व सभी उपस्थित समुदाय को डस्टबिन का वितरण किया, जिससे स्वच्छता का संदेश मंच से दिया गया। इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के सभी रिश्तेदार व अतिथि मौजूद थे। देखा जाए तो, कल विश्व पर्यावरण दिवस होने पर पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देने हेतु सेल्फी विद प्लांट का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी महिला समूह द्वारा पौधे हाथ में लेकर सेल्फी ली, इससे पर्यावरण सुरक्षा एवं पौधारोपण का संदेश देकर उपस्थित जनसमूह को पौधे वितरित किए गए। यह सब देखकर अतिथि भाव- विभोर हो गए एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में हर क्षेत्र में बीमा कितना महत्वपूर्ण है यह तो बताया ही साथ मे भगवत सिंह चौहान ने इसे एक अनूठी पहल बताते हुए प्रेरणादायक कदम बताया। वहीं पूर्व कलेक्टर सीबी सिंह ने अपने उद्बोधन में अमित अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए प्रशंसा की और कहा की, अपने निजी कार्य में भी समाज एवं राष्ट्र का ध्यान रखकर स्वच्छता एवं पर्यावरण का संदेश देना एक अभूतपूर्व पहल है। श्री सी बी सिंह द्वारा धामनोद नगर को एक प्रगतिशील नगर बताते हुए इस तरह के प्रोजेक्ट की महती आवश्यकता बताई जिसकी पूर्ति आज अमित अग्रवाल द्वारा की गई। व अतिथियों द्वारा आयोजन को गरिमामय बताते हुए, अगला कार्यालय इंदौर शहर में स्थापित हो ऐसी शुभकामनाएं प्रदत्त की। कार्यक्रम का संचालन
राजेश पारीक ने किया व आभार नेहा अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।